ETV Bharat / state

घर के बाहर से बच्चे का अपहरण करने में बदमाशों को मिली असफलता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर में डबरा की जेल रोड के पास 30 अप्रैल को बदमाशों ने घर के बाहर खेल रहे बच्चे के अपहरण की कोशिश की थी लेकिन वो सफल नहीं हो पाए थे, जिसके बाद आज पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

police arrested the accused
आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : May 4, 2020, 6:39 PM IST

ग्वालियर। घर के बाहर खेल रहे छह साल के मासूम के अपहरण का असफल प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को डबरा की देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में उपयोग होने वाली मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है कि आखिर किस कारण के चलते वो इस वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे.

बताया जा रहा है कि 30 अप्रैल की सुबह डबरा की जेल रोड के पास रहने वाले आईआई एजुकेशन स्कूल के संचालक अभिषेक श्रीवास्तव का 6 साल का बेटा घर के बाहर खेल रहा था, उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग आए, जिन्होंने बच्चे को गोद में उठाने का प्रयास किया, लेकिन अचानक मां के बुलाने पर बच्चा अंदर चला गया और अपहरणकर्ताओं के मंसूबे असफल हो गए. घटना घर पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी सुरेंद्र गौर भी मौके पर पहुंचे थे और परिजनों से चर्चा की थी. सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस पिछले 3 दिनों से लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी, जिसमें आज पुलिस को सफलता मिल गई है. देहात थाना प्रभारी दिलीप समाधिया ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी नरेंद्र रावत, कुलदीप और तीसरा धीरू कोरी है, ये तीनों ही नगर के महावीर पुरा में रहते हैं. इनके पास से वारदात में उपयोग बाइक भी बरामद कर ली गई है.

ग्वालियर। घर के बाहर खेल रहे छह साल के मासूम के अपहरण का असफल प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को डबरा की देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में उपयोग होने वाली मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है कि आखिर किस कारण के चलते वो इस वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे.

बताया जा रहा है कि 30 अप्रैल की सुबह डबरा की जेल रोड के पास रहने वाले आईआई एजुकेशन स्कूल के संचालक अभिषेक श्रीवास्तव का 6 साल का बेटा घर के बाहर खेल रहा था, उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग आए, जिन्होंने बच्चे को गोद में उठाने का प्रयास किया, लेकिन अचानक मां के बुलाने पर बच्चा अंदर चला गया और अपहरणकर्ताओं के मंसूबे असफल हो गए. घटना घर पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी सुरेंद्र गौर भी मौके पर पहुंचे थे और परिजनों से चर्चा की थी. सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस पिछले 3 दिनों से लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी, जिसमें आज पुलिस को सफलता मिल गई है. देहात थाना प्रभारी दिलीप समाधिया ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी नरेंद्र रावत, कुलदीप और तीसरा धीरू कोरी है, ये तीनों ही नगर के महावीर पुरा में रहते हैं. इनके पास से वारदात में उपयोग बाइक भी बरामद कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.