ग्वालियर। सिटी सेंटर इलाके में स्थित सोफिया कॉलेज में बने कोविड केयर सेंटर से दुष्कर्म के नाबालिग आरोपी के फरार होने का मामला सामने आया है. आरोपी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर छह दिन पहले ही बाल संप्रेक्षण गृह से कॉलेज के गोविंद सेंटर में भर्ती कराया गया था. उसके फरार होने की जानकारी रविवार शाम को लगी. फिलहाल, इसकी सूचना यूनिवर्सिटी पुलिस और विशेष किशोर पुलिस इकाई को दी गई.
एक बच्ची के साथ किया था दुष्कर्म
दरअसल, ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया कि गोला का मंदिर थाने में एक बच्ची के साथ 17 वर्षीय किशोर ने दुष्कर्म किया था. पुलिस ने उसे पकड़कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया था, जिसके बाद उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया. वहीं 19 अप्रैल को उसका और उसके अलावा 7 बच्चों का कोविड टेस्ट कराया गया था. नाबालिक किशोर की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे और उसके साथ अन्य 7 बच्चों को सोफिया कॉलेज स्थित कोविड केयर सेंटर भेज दिया.
दीवार फांदकर भाग गया आरोपी
जहां इन सभी की निगरानी करने के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे, लेकिन दोपहर में खाने के समय वह दीवार फांदकर भाग गया. जब वह नहीं दिखा तो निगरानी में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसके साथियों से नाबालिग युवक के बारे में पूछताछ की. पुछताछ करने पर उसके किसी भी साथी को उसके भागने की जानकारी नहीं थी. वहीं, निगरानी में तैनात पुलिसकर्मियों ने घटना की सूचना तत्काल वायरलैस पर अपने आला अधिकारियों को दी.
शादी का झांसा देकर युवती से 5 साल तक किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, आला अधिकारियों ने उसको ढूंढने के लिए एक टीम गठित कर उसकी तलाश शुरू कर दी. रात से अब तक आरोपी किशोर का पता नहीं चल सका है. वहीं पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए उसके घर के आसपास पुलिसकर्मी भी तैनात कर दिए गए हैं. बता दें कि दो दिन पहले भी एक कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल से भागकर घर पहुंच गया था, लेकिन उसके परिजन उसे वापस अस्पताल छोड़ गए थे.