ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में फर्जी अंकसूची, निर्माण कार्य में अनियमितता और अवैध नियुक्तियों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री सवालों का जवाब देने के बजाय बचते नजर आए. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव से जब अकादमिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद विश्वविद्यालय में चल रहे घोटालों पर बात करनी चाही तो उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कही. वहीं निर्माण संबंधी कुछ मामलों की शिकायत पहुंचने की बात जरूर स्वीकार की.
मंत्री ने कहा कि कार्यपरिषद के सदस्यों और विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों से चर्चा के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि गड़बड़ियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जब उनसे पूछा गया कि विश्वविद्यालय में राजेश नायक नामक एक सब इंजीनियर की बिना वैकेंसी व साक्षात्कार के नियुक्त कैसे हो गए, उन्होंने इस मामले में पल्ला झाड़ लिया और कहा कि वह इस मामले की जानकारी लेंगे उसके बाद ही कुछ कह सकेंगे.
ज्यादातर मामलों में वह पल्ला झाड़ते दिखे मंत्री
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में बीएससी नर्सिंग कोर्स में फाइनल ईयर के कई छात्रों को फेल होने के बावजूद पास कर दिया गया है. वहीं निर्माण कार्यों को लेकर अनियमितता की बात भी सामने आई है. इसके अलावा विश्वविद्यालय में फर्जी तरीके से नियुक्तियां करने का भी मामला काफी अरसे से लंबित है, लेकिन अभी तक किसी भी मामले की जांच पूरी नहीं हो सकी है और ना ही दोषियों को सजा मिल सकी है.
3 साल में करीब साढे़ तीन हजार शिक्षकों की की जाएगी भर्ती
मंत्री मोहन यादव ने कहा है कि पीएससी के जरिए महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की रुकी हुई भर्ती को फिर से शुरू किया जाएगा. हर साल 5 फ़ीसदी भर्ती से प्रदेश में 3 साल में करीब साढे़ तीन हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इनमें अतिथि विद्वानों को भी प्राथमिकता दी जाएगी. मंत्री यादव ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है साइंस कॉलेज में 3000 से ज्यादा छात्र सिर्फ भौतिक विज्ञान के विभिन्न संकाय में प्रवेश लिए हैं. उन्होंने कॉलेज की बाउंड्री वाल सहित एनएसयूआई के ज्ञापन पर भी छात्रों को आश्वस्त किया है कि कालेज से जुड़ी समस्याओं का जल्द ही हल निकाला जाएगा.