ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर पहुंचे तुलसी सिलावट, राजमाता और माधवराव सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित की - ग्वालियर में शून्य कोरोना मरीज

जिला का प्रभार संभालने के बाद पहली बार मंत्री तुलसी सिलावट बुधवार को ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे राजमाता और माधवराव सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित की. तुलसी सिलावट ने जिले की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. गुरूवार को अधिकारियों के साथ अहम बैठक भी होने वाली है.

minister tulsi silawat
ग्वालियर पहुंचे तुलसी सिलावट
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 9:35 PM IST

ग्वालियर। प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार तुलसीराम सिलावट बुधवार को ग्वालियर पहुंचे. यहां वह सबसे पहले सिंधिया राजवंश की छत्री थीम रोड पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी की संस्थापक सदस्य रहीं राजमाता विजयाराजे सिंधिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद प्रभारी मंत्री ने जिले में कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी ली.

ग्वालियर पहुंचे तुलसी सिलावट

ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य होने पर मंत्री तुलसी सिलावट ने खुशी जताई है. इसके लिए उन्होंने सभी कोरोना योद्धाओं और जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया. मंत्री ने कहा, कोरोना को लॉक करना हम सबका दायित्व है, इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, भीड़ में जाने से बचना और मास्क का निरंतर उपयोग करना बेहद जरूरी है. मंत्री सिलावट ने आगे कहा कि यदि हम कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते रहे, तो तीसरी की लहर की आशंका निर्मल हो जाएगी.

अघोषित बिजली कटौती पर सीएम नाराज, अधिकारियों से कहा- लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, स्थानीय युवाओं से कराएं बिलिंग का काम

मंत्री तुलसी सिलावट ने अपने ग्वालियर दौरे पर जनता की अन्य समस्या भी जानीं. इस दौरान पानी की समस्या से भी मंत्री को अवगत कराया गया. गुरुवार को संभाग के सभी अधिकारियों के साथ तुलसी सिलावट बैठक करने वाले हैं. जहां वह तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे. पानी की उपलब्धता निरंतर हो सके इसके प्रयास करेंगे. बुधवार को मंत्री के साथ पूर्व विधायक एवं मंत्री रहीं इमरती देवी, पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल और बीजेपी के जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

ग्वालियर। प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार तुलसीराम सिलावट बुधवार को ग्वालियर पहुंचे. यहां वह सबसे पहले सिंधिया राजवंश की छत्री थीम रोड पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी की संस्थापक सदस्य रहीं राजमाता विजयाराजे सिंधिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद प्रभारी मंत्री ने जिले में कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी ली.

ग्वालियर पहुंचे तुलसी सिलावट

ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य होने पर मंत्री तुलसी सिलावट ने खुशी जताई है. इसके लिए उन्होंने सभी कोरोना योद्धाओं और जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया. मंत्री ने कहा, कोरोना को लॉक करना हम सबका दायित्व है, इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, भीड़ में जाने से बचना और मास्क का निरंतर उपयोग करना बेहद जरूरी है. मंत्री सिलावट ने आगे कहा कि यदि हम कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते रहे, तो तीसरी की लहर की आशंका निर्मल हो जाएगी.

अघोषित बिजली कटौती पर सीएम नाराज, अधिकारियों से कहा- लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, स्थानीय युवाओं से कराएं बिलिंग का काम

मंत्री तुलसी सिलावट ने अपने ग्वालियर दौरे पर जनता की अन्य समस्या भी जानीं. इस दौरान पानी की समस्या से भी मंत्री को अवगत कराया गया. गुरुवार को संभाग के सभी अधिकारियों के साथ तुलसी सिलावट बैठक करने वाले हैं. जहां वह तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे. पानी की उपलब्धता निरंतर हो सके इसके प्रयास करेंगे. बुधवार को मंत्री के साथ पूर्व विधायक एवं मंत्री रहीं इमरती देवी, पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल और बीजेपी के जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.