ग्वालियर। प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार तुलसीराम सिलावट बुधवार को ग्वालियर पहुंचे. यहां वह सबसे पहले सिंधिया राजवंश की छत्री थीम रोड पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी की संस्थापक सदस्य रहीं राजमाता विजयाराजे सिंधिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद प्रभारी मंत्री ने जिले में कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी ली.
ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य होने पर मंत्री तुलसी सिलावट ने खुशी जताई है. इसके लिए उन्होंने सभी कोरोना योद्धाओं और जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया. मंत्री ने कहा, कोरोना को लॉक करना हम सबका दायित्व है, इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, भीड़ में जाने से बचना और मास्क का निरंतर उपयोग करना बेहद जरूरी है. मंत्री सिलावट ने आगे कहा कि यदि हम कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते रहे, तो तीसरी की लहर की आशंका निर्मल हो जाएगी.
मंत्री तुलसी सिलावट ने अपने ग्वालियर दौरे पर जनता की अन्य समस्या भी जानीं. इस दौरान पानी की समस्या से भी मंत्री को अवगत कराया गया. गुरुवार को संभाग के सभी अधिकारियों के साथ तुलसी सिलावट बैठक करने वाले हैं. जहां वह तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे. पानी की उपलब्धता निरंतर हो सके इसके प्रयास करेंगे. बुधवार को मंत्री के साथ पूर्व विधायक एवं मंत्री रहीं इमरती देवी, पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल और बीजेपी के जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे.