ETV Bharat / state

बौखलाया कौन था, ये कांग्रेस के जिम्मेदारों से पूछो, मंत्री सिंधिया ने कमलनाथ को सुनाई खरी-खरी - scindia attacked kamal nath

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस ने जनता के साथ विश्वासघात किया है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है.'' उन्होंने कहा कि ''भाजपा ही एक ऐसा दल है जो सिर्फ विकास में विश्वास करता है.''

minister scindia targets congress
मंत्री सिंधिया ने कमलनाथ को सुनाई खरी खरी
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 6:42 AM IST

Updated : Jun 26, 2023, 7:04 AM IST

कोली समाज के सम्मेलन में पहुंचे मंत्री सिंधिया

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को रमटापुरा में आयोजित कोली समाज के सम्मेलन में पहुंचे. जहां उन्होंने कोली समाज के साथ अपने परिवार का पुराना रिश्ता बताया और कोली समाज के इतिहास को गौरवशाली और बलिदान करने वाला बताया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि ''बौखलाया कौन था यह कांग्रेस के जिम्मेवार लोगों से पूछा जाना चाहिए. जिन्होंने अपने 15 महीने के शासनकाल जमकर भ्रष्टाचार किया और जनता की भावनाओं से विश्वासघात किया.''

  • कोरी समाज ने सदैव भारत की समृद्ध विरासत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। चाहे भगवान बुद्ध की माता महामाया जी हों या संत कबीरसाहिब जी, वीरांगना झलकारी बाई जी हों या पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी, इस समाज ने एक से बढ़कर एक दिव्यात्मा दिए हैं। समाज के भाई-बहनों के बीच आकर स्वयं… pic.twitter.com/KKELvSHfdj

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ ने कहा था शिवराज सिंह बौखला गए: गौरतलब है कि शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों को सांप, मेंढक, छछूंदर और बंदर की संज्ञा दी थी, जो बाढ़ आने पर एक ही पेड़ पर चढ़ने को आतुर रहते हैं. इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा था कि शिवराज सिंह बौखला गए हैं. उनके पास प्रशासन है पुलिस है पैसा है, इस पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया अपना जवाब दे रहे थे.

प्रियंका गांधी का ग्वालियर में स्वागत है: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के संभावित ग्वालियर दौरे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में सभी का स्वागत है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विकास के नाम पर लोग भारतीय जनता पार्टी को ही अपना समर्थन देंगे. भाजपा ही एक ऐसा दल है जो सिर्फ विकास में विश्वास करता है.

Also Read: राजनीति से जुड़ी अन्य खबरें

दतिया में मंत्री सिंधिया का जोरदार स्वागत: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सड़क मार्ग से ग्वालियर से दतिया होते हुए करैरा के लिए निकले तो इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया. स्थानीय झांसी चुंगी पर कट्टर सिंधिया समर्थक चंदू पटेरिया एवं उनके साथियों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. सिंधिया ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं उनका हालचाल जाना. लगभग 5 मिनट तक सिंधिया दतिया में रुके रहे. मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि ''हमने जनसेवा का संकल्प लिया है, हम जनता की सेवा में लगे हुए हैं. हमें किसी के कहने से कुछ लेना देना नहीं है. अगर किसी को परेशानी हो रही है तो होती रहे, हम तो जनसेवा का कार्य करते रहेंगे.''

कोली समाज के सम्मेलन में पहुंचे मंत्री सिंधिया

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को रमटापुरा में आयोजित कोली समाज के सम्मेलन में पहुंचे. जहां उन्होंने कोली समाज के साथ अपने परिवार का पुराना रिश्ता बताया और कोली समाज के इतिहास को गौरवशाली और बलिदान करने वाला बताया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि ''बौखलाया कौन था यह कांग्रेस के जिम्मेवार लोगों से पूछा जाना चाहिए. जिन्होंने अपने 15 महीने के शासनकाल जमकर भ्रष्टाचार किया और जनता की भावनाओं से विश्वासघात किया.''

  • कोरी समाज ने सदैव भारत की समृद्ध विरासत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। चाहे भगवान बुद्ध की माता महामाया जी हों या संत कबीरसाहिब जी, वीरांगना झलकारी बाई जी हों या पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी, इस समाज ने एक से बढ़कर एक दिव्यात्मा दिए हैं। समाज के भाई-बहनों के बीच आकर स्वयं… pic.twitter.com/KKELvSHfdj

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ ने कहा था शिवराज सिंह बौखला गए: गौरतलब है कि शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों को सांप, मेंढक, छछूंदर और बंदर की संज्ञा दी थी, जो बाढ़ आने पर एक ही पेड़ पर चढ़ने को आतुर रहते हैं. इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा था कि शिवराज सिंह बौखला गए हैं. उनके पास प्रशासन है पुलिस है पैसा है, इस पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया अपना जवाब दे रहे थे.

प्रियंका गांधी का ग्वालियर में स्वागत है: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के संभावित ग्वालियर दौरे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में सभी का स्वागत है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विकास के नाम पर लोग भारतीय जनता पार्टी को ही अपना समर्थन देंगे. भाजपा ही एक ऐसा दल है जो सिर्फ विकास में विश्वास करता है.

Also Read: राजनीति से जुड़ी अन्य खबरें

दतिया में मंत्री सिंधिया का जोरदार स्वागत: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सड़क मार्ग से ग्वालियर से दतिया होते हुए करैरा के लिए निकले तो इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया. स्थानीय झांसी चुंगी पर कट्टर सिंधिया समर्थक चंदू पटेरिया एवं उनके साथियों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. सिंधिया ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं उनका हालचाल जाना. लगभग 5 मिनट तक सिंधिया दतिया में रुके रहे. मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि ''हमने जनसेवा का संकल्प लिया है, हम जनता की सेवा में लगे हुए हैं. हमें किसी के कहने से कुछ लेना देना नहीं है. अगर किसी को परेशानी हो रही है तो होती रहे, हम तो जनसेवा का कार्य करते रहेंगे.''

Last Updated : Jun 26, 2023, 7:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.