ग्वालियर। जिले में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का एक अलग ही चेहरा देखने को मिला. जहां मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर फूलबाग ग्राउंड के पास अपना काफिला रोककर युवाओं के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए.
दरअसल मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर फूलबाग इलाके से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर फूलबाग ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे कुछ युवकों पर पड़ी. जिसके बाद उन्होंने अपना काफिला रोक दिया और खुद ग्राउंड में पहुंचकर युवकों के साथ क्रिकेट खेलने लगे. इस दौरान युवा अपने बीच मंत्री को पाकर खुश नजर आए. वहीं मंत्री ने युवकों को क्रिकेट किट के लिए पांच हजार रुपए भेंट भी किए.
मंत्री का कहाना था कि युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित होना चाहिए, जिससे वो स्वस्थ रहते हैं और इन्हीं में से प्रतिभावान खिलाड़ी भी निकलकर सामने आते हैं. इस दौरान उन्होंने युवाओं को समझाइश देते हुए कहा कि कोरोना काल में वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क जरुर लगाएं.