ग्वालियर। मध्यप्रदेश की उपचुनाव में जिले की हॉट सीट रही ग्वालियर विधानसभा से एक बार फिर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जीत हासिल की है. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए इस जीत का श्रेय जनता और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को दिया है. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को 96,027 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा को 62,904 वोट हासिल हुए. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वोटों की बढ़त बनाते हुए 33,122 वोट से आगे रहे.
पढे़ं: जीत से उत्साहित सीएम शिवराज, कहा- ये जीत ऐतिहासिक, अब बनाएंगे आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश
बता दें मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ी थी और उन्होंने जीत हासिल की थी, उसके बाद कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए और बीजेपी से भी अब की बार उन्होंने जीत हासिल की है. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेहद करीबी हैं, और मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक अलग ही कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं, वह जनता और अपने समर्थकों की बीच में ही रहते हैं.
पढ़ें: MP में BJP की सरकार सुरक्षित, ETV भारत से बोले नरोत्तम मिश्रा- ये हमारे विकास कार्यों की जीत