ग्वालियर। मध्यप्रदेश के कई जिलों में इन दिनों अधिकारियों के बीच टकराव की खबरें आ रही हैं. इस मुद्दे पर बात करते हुए प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि पिछले 15 साल से प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला था. जब से कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है, तो उसने इस सिस्टम को तोड़ने का प्रयास किया है.
इसके साथ ही मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने अटेर विधायक अरविंद सिंह भदौरिया के उन आरोपों का भी खंडन किया है, जिसमें उन्होंने भिंड एसपी पर अवैध उत्खनन में लिप्त होने और इससे हर महीने 10 करोड़ रुपए कमाने के आरोप लगाए थे. मंत्री का इस आरोप पर कहना है कि "सौ-सौ चूहे खाए, बिल्ली हज को जाए." कल तक जो लोग खुद अवैध उत्खनन में लिप्त थे, आज वो कांग्रेस और प्रदेश के अधिकारियों पर इस तरह के आरोप लगा रहे हैं, अगर उनके पास कोई सबूत है, तो पेश करें.