ग्वालियर। केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपीएस बघेल आशीर्वाद यात्रा के तहत ग्वालियर पहुंचे. यहां प्रदेश सरकार के मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में बघेल समाज के लोग भी शामिल थे. मंत्री एसपीएस बघेल से जब पूछा गया कि आशीर्वाद यात्रा किस उद्देश्य से की जा रही है, तो उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं और जनता के लिए किए गए कार्यों को लोगों तक पहुंचाने के लिए यात्रा की जा रही है.
कांग्रेस ने बघेल समाज से किसी को मंत्री नहीं बनाया
केन्द्रीय कानून राज्यमंत्री एसपीएस बघेल ने कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाए. मंत्री बघेल ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार बघेल समाज से किसी को मंत्री बनाया गया है और यह पीएम मोदी ने किया है. बघेल ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश में कोई मंत्री नहीं था, तो कांग्रेस राज्यसभा से किसी को मंत्री बनाती.
नाराजगी होती, तो इतनी रात इतनी भीड़ नहीं होती
कांग्रेस नेताओं के आरोपों के जवाब देते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री एसपीएस बघेल ने कहा कि यदि यह यात्रा नाराजगी का सर्वे करने के लिए होती, तो इतनी रात तक लोग स्वागत करने नहीं खड़े होते. राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को लेकर उन्होंने कहा कि यह देश संविधान से चलेगा किसी व्यक्ति विशेष या बड़े आदमी के होने से नहीं.