ग्वालियर। राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के उद्घाटन कार्यक्रम (Inauguration) में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) मंच से नीचे गिर गए. दरअसल मंत्री तोमर मंच से नीचे उचर रहे थे. इस दौरान गलती से उनका पैर खाली जगह पर पड़ गया, जिस वजह से वह नीचे गिर गए. नीचे गिरने के बाद थोड़ी देर तक मंत्री तोमर कुछ बोल भी नहीं पा रहे थे. हादसे में मंत्री को अंदरूनी चोट भी आई है. हालांकि अस्पताल में चैकअप के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है.
राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के कार्यक्रम में हादसा
कृषि कार्यालय में गुरूवार को राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड का उद्घाटन हो रहा था. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह सहित तमाम नेता मौजूद थे. उद्घाटन से पहले मंच पर सभी नेता मौजूद थे. सबसे पहले मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने अपना भाषण खत्म किया. उसके बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को बुलाया गया. जैसे ही मंत्री तोमर माइक की तरफ रवाना हुए, तो उन्होंने खाली जगह पर पैर रख दिया. इस दौरान वह लड़खड़ाकर सीधे जमीन पर जा गिरे.
3 फीट ऊंचे मंच से गिरे मंत्री तोमर
जिस मंच पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मौजूद थे उसकी चौड़ाई करीब 10 फीट थी. जमीन से मंच करीब 3 फीट ऊंचा था. मंच में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के अलावा करीब 25 लोग और भी मौजूद थे. मंत्री के गिरते ही मंच पर अफरा-तफरी मच गई थी. सभी मंत्री को उठाने के लिए दौड़ गए. इस दौरान प्रद्युम्न सिंह तोमर थोड़ी देर तक कुछ बोल भी नहीं पा रहे थे.
कांग्रेस विधायक का मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पर गंभीर आरोप, Publicity के अलावा कुछ नहीं करते
डॉक्टर्स ने खतरे से बाहर बताया
मंच से गिरने के प्रद्युम्न सिंह तोमर को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. चैकअप के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है. हालांकि मंत्री तोमर को अंदरूनी चोट जरूर लगी है, जिसका इलाज किया जा रहा है.