ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात देते हुए स्पाइसजेट (SpiceJet) की आठ नई उड़ानों को मंजूरी दी है. इससे मध्य प्रदेश को हवाई सेवा के रूप में नई उपलब्धि हासिल होगी. खास बात यह है कि इसमें ज्यादातर उड़ानें ग्वालियर से संबद्ध होंगी.
16 जुलाई से शुरू होंगी उड़ानें
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के अहम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही हवाई सेवाओं में विस्तार के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत वे घरेलू उड़ानों को बढ़ाने की कोशिश में जुटे हैं. स्पाइसजेट की आठ नई उड़ानों को उन्होंने मंजूरी प्रदान की है, जिसका संचालन 16 जुलाई से शुरू होगा.
यह पुणे-अहमदाबाद-ग्वालियर, मुंबई-ग्वालियर, ग्वालियर-पुणे एवं जबलपुर-सूरत आदि है. उक्त उड़ानों के शुरू होने के बाद राष्ट्रीय क्षितिज पर मध्य प्रदेश के लोग लाभान्वित होंगे. इसमें कारोबारी और आईटी क्षेत्र के छात्र और फैकल्टी सबसे ज्यादा प्रभावित होंगी.
ग्वालियर एयरपोर्ट का होगा विस्तार, आलू अनुसंधान केंद्र की खाली पड़ी 50 एकड़ जमीन वापस लेने की तैयारी
गौरतलब है कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने भी केंद्रीय उड्डयन मंत्री सिंधिया को पत्र लिखकर ग्वालियर की हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए निवेदन किया है. सिंधिया ने उड्डयन मंत्रालय संभालने के बाद हवाई सेवाओं का विस्तार करना शुरू कर दिया है. उन्होंने सबसे पहले अपने गृह प्रदेश यानी मध्य प्रदेश को हवाई सेवाओं से लाभान्वित किया है. इसके बाद देश के अन्य महानगरों से भी कुछ नई सेवाएं जोड़ने की तैयारी की जा रही है.