ग्वालियर। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा है कि उन्होंने सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर रेत खदानों के संचालन का मुद्दा उठाया है. उनका कहना है कि प्रदेश में कई जगहों पर रेत की खदानें संचालित हैं. वहीं उनके विधानसभा क्षेत्र भितरवार की खदानों को भी बंद कर दिया गया है. जिसके संबंध में मंत्री ने कहा कि बंद करना है तो सभी को बंद करे नहीं तो उनके क्षेत्र के रेत खदानों को भी शुरु किया जाए.
गौरतलब है कि ग्वालियर के बिलौआ में संचालित गिट्टी की खदान और क्रेशर को जिला प्रशासन ने मंत्री इमरती देवी की शिकायत के बाद बंद करा दिया था. इससे पहले ऐसी ही कार्रवाई प्रशासन ने लोहारी क्षेत्र की रेत खदानों पर की गई थी.
बताया जा रहा है कि जिन रेत खदानों को बंद किया गया था वो मंत्री इमरती देवी के समर्थकों की थी, जबकि बिलौआ की गिट्टी खदान और क्रेशर कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेताओं और उनके समर्थकों की हैं. प्रशासन की इस कार्रवाई से राजनीतिक हस्तियों के बीच आपसी द्वंद छिड़ गया है.