ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के परिणामों से कांग्रेस के कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि मंत्री भी सदमे में हैं. प्रदेश सरकार में महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने ईटीवी से खास बातचीत में ज्योतिरादित्य सिंधिया को पीसीसी का अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है.
इमरती देवी ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने अपने छोटे से कार्यकाल में जनता को बेहतर कामकाज देने का प्रयास किया, लेकिन लगता है कहीं न कहीं कोई कमी रह गई जिसके चलते जनता ने उन्हें नकार दिया.
प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा की जाएगी. अब वह समय आ गया है की ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंप दी जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केवल मेरे कहने से नहीं बल्कि अब वरिष्ठ नेताओं को सिंधिया जी के प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बारे में सोचना चाहिए.
गुना की हाई प्रोफाइल सीट से सिंधिया की हार पर उन्होंने कहा कि ये जनता का फैसला है, हमारी कोई कमी रही होगी जिस वजह से जनता ने ये फैसला लिया. लोकतंत्र में हार जीत लगी रहती है. साथ ही उन्होंने अमेठी से राहुल गांधी के हारने पर कहा कि कोई भी नेता दो जगह से सांसद नहीं रह सकता.