ग्वालियर। बीजेपी के मंडल सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. वहीं जनसभा के दौरान जहां बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी सिंधिया के गले लगकर रोती नजर आईं. वहीं सिंधिया भी इमरती देवी को चुप कराते दिखे.
जनसभा को संबोधित करने के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. सिंधिया ने कहा कि 'परदेशी बाबू आपकी धरती पर आता है और आपकी बेटी को बेइज्जत करता है, लेकिन जनता को तीन तारीख को इसका हिसाब लेना होगा. इमरती देवी को अगर कोई ऐसा बोलेगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आपके घर की लाज को कमलनाथ ने 'आइटम' कहा है, ऐसे नेताओं पर धिक्कार है'. इस दौरान सिंधिया ने मंच से अपील की कमलनाथ और अजय सिंह को इसका जबाब इमरती नहीं क्षेत्र की जनता देगी.
पढ़ें:CM बनने MP आए 'परदेसी बाबू', 3 नवंबर को गद्दारों का बोरिया-बिस्तर बांधेगी जनता: सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इमरती देवी दुखी हैं, क्योंकि कमलनाथ ने इस क्षेत्र की बेटी का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव इमरती नहीं लड़ रही हैं, यह चुनाव सिंधिया परिवार का मुखिया लड़ रहा है. इस दौरान इमरती देवी ने इस क्षेत्र से अपने पुराने रिश्ते गिनाए और कमलनाथ पर जमकर बरसी. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने इमरती का नहीं क्षेत्र की जनता का अपमान किया है. इमरती यहां भी नहीं रुकी उन्होंने कहा कमलनाथ ने जो कहा उसका हिसाब भगवान उनसे लेगा.
इमरती देवी ने साफ तौर पर कहा कि 'कमलनाथ रूपी राक्षस का नाश होगा. जिस तरह काली मां ने राक्षस का नाश किया. उसी तरह इमरती इस राक्षस का नाश करेगी'. इस दौरान सिंधिया के भाषण के दौरान इमरती मंच पर खड़ी रोती हुई नजर आईं.