ETV Bharat / state

जनसभा के दौरान सिंधिया से मिलकर रोई मंत्री इमरती देवी, पूर्व सीएम को दी राक्षस की संज्ञा - इमरती देवी रोती रहीं

बीजेपी के मंडल सम्मेलन में बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी सिंधिया के गले लगकर रोती नजर आईं. वहीं सिंधिया भी इमरती देवी को चुप कराते दिखे. इस दौरान जनसभा में सिंधिया ने कमलनाथ पर जमकर हमला बोले हैं.

Imrati Devi weeping with Scindia
सिंधिया से लिपट कर रोती इमरती देवी
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 10:01 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 7:16 PM IST

ग्वालियर। बीजेपी के मंडल सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. वहीं जनसभा के दौरान जहां बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी सिंधिया के गले लगकर रोती नजर आईं. वहीं सिंधिया भी इमरती देवी को चुप कराते दिखे.

सिंधिया से मिलकर रोई मंत्री इमरती देवी

जनसभा को संबोधित करने के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. सिंधिया ने कहा कि 'परदेशी बाबू आपकी धरती पर आता है और आपकी बेटी को बेइज्जत करता है, लेकिन जनता को तीन तारीख को इसका हिसाब लेना होगा. इमरती देवी को अगर कोई ऐसा बोलेगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आपके घर की लाज को कमलनाथ ने 'आइटम' कहा है, ऐसे नेताओं पर धिक्कार है'. इस दौरान सिंधिया ने मंच से अपील की कमलनाथ और अजय सिंह को इसका जबाब इमरती नहीं क्षेत्र की जनता देगी.

Minister Imarti Devi caught Jyotiraditya Scindia crying during election campaign in Morena
सिंधिया से लिपट कर रोती इमरती देवी

पढ़ें:CM बनने MP आए 'परदेसी बाबू', 3 नवंबर को गद्दारों का बोरिया-बिस्तर बांधेगी जनता: सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इमरती देवी दुखी हैं, क्योंकि कमलनाथ ने इस क्षेत्र की बेटी का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव इमरती नहीं लड़ रही हैं, यह चुनाव सिंधिया परिवार का मुखिया लड़ रहा है. इस दौरान इमरती देवी ने इस क्षेत्र से अपने पुराने रिश्ते गिनाए और कमलनाथ पर जमकर बरसी. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने इमरती का नहीं क्षेत्र की जनता का अपमान किया है. इमरती यहां भी नहीं रुकी उन्होंने कहा कमलनाथ ने जो कहा उसका हिसाब भगवान उनसे लेगा.

इमरती देवी ने साफ तौर पर कहा कि 'कमलनाथ रूपी राक्षस का नाश होगा. जिस तरह काली मां ने राक्षस का नाश किया. उसी तरह इमरती इस राक्षस का नाश करेगी'. इस दौरान सिंधिया के भाषण के दौरान इमरती मंच पर खड़ी रोती हुई नजर आईं.

ग्वालियर। बीजेपी के मंडल सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. वहीं जनसभा के दौरान जहां बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी सिंधिया के गले लगकर रोती नजर आईं. वहीं सिंधिया भी इमरती देवी को चुप कराते दिखे.

सिंधिया से मिलकर रोई मंत्री इमरती देवी

जनसभा को संबोधित करने के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. सिंधिया ने कहा कि 'परदेशी बाबू आपकी धरती पर आता है और आपकी बेटी को बेइज्जत करता है, लेकिन जनता को तीन तारीख को इसका हिसाब लेना होगा. इमरती देवी को अगर कोई ऐसा बोलेगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आपके घर की लाज को कमलनाथ ने 'आइटम' कहा है, ऐसे नेताओं पर धिक्कार है'. इस दौरान सिंधिया ने मंच से अपील की कमलनाथ और अजय सिंह को इसका जबाब इमरती नहीं क्षेत्र की जनता देगी.

Minister Imarti Devi caught Jyotiraditya Scindia crying during election campaign in Morena
सिंधिया से लिपट कर रोती इमरती देवी

पढ़ें:CM बनने MP आए 'परदेसी बाबू', 3 नवंबर को गद्दारों का बोरिया-बिस्तर बांधेगी जनता: सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इमरती देवी दुखी हैं, क्योंकि कमलनाथ ने इस क्षेत्र की बेटी का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव इमरती नहीं लड़ रही हैं, यह चुनाव सिंधिया परिवार का मुखिया लड़ रहा है. इस दौरान इमरती देवी ने इस क्षेत्र से अपने पुराने रिश्ते गिनाए और कमलनाथ पर जमकर बरसी. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने इमरती का नहीं क्षेत्र की जनता का अपमान किया है. इमरती यहां भी नहीं रुकी उन्होंने कहा कमलनाथ ने जो कहा उसका हिसाब भगवान उनसे लेगा.

इमरती देवी ने साफ तौर पर कहा कि 'कमलनाथ रूपी राक्षस का नाश होगा. जिस तरह काली मां ने राक्षस का नाश किया. उसी तरह इमरती इस राक्षस का नाश करेगी'. इस दौरान सिंधिया के भाषण के दौरान इमरती मंच पर खड़ी रोती हुई नजर आईं.

Last Updated : Oct 21, 2020, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.