ग्वालियर। प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कंप्यूटर बाबा को मध्यप्रदेश से सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह का साथ मिला है. बीते दिन कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह और ओपी एस भदौरिया ने बाबा पर फर्जी कार्रवाई का आरोप लगाया था. इस पर मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि उनकी नजर में कम्प्यूटर बाबा बेहतर काम कर रहे हैं.
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि जिन लोगों को लगता है कि बाबा गलत काम कर रहे हैं, लगता है कि उनके हितों पर चोट हुई है. इसलिए वह ऐसा बोल रहे हैं. ऐसे लोगों को जनता के बीच जाकर कहना चाहिए कि अवैध उत्खनन पर कार्रवाई न करें, बल्कि अवैध होते रहना चाहिए. गोविंद सिंह ने कहा कि कंप्यूटर बाबा को मध्य प्रदेश सरकार ने मंत्री का दर्जा देते हुए जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे वह बखूबी निभा रहे हैं.
लक्ष्मण सिंह ने कम्प्यूटर बाबा को बताया था फर्जी
बीते दिन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने मध्यप्रदेश नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा को फर्जी करार दिया था. लक्ष्मण ने कहा था कि शिक्षित समाज में फर्जी बाबाओं की कोई जगह नहीं है, जो तपस्या करते हैं, सही मायने में वे संत हैं, उनको दुनिया मानती है. मैं भी मानता हूं, लेकिन कंप्यूटर बाबा जैसे फर्जी बाबाओं को शिक्षित समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा. कांग्रेस अगर ऐसे फर्जी बाबाओं को साथ रखेगी तो भविष्य में नुकसान होने की पूरी संभावना है.