ग्वालियर। मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने जेएनयू के छात्रों पर हुए हमले की निंदा की है. साथ ही उन्होंने इस मामले पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, बीजेपी बीजेपी भारत के टुकड़े कराना चाहती है. गोविंद सिंह ने कहा कि पीएम मोदी को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए.
कैबिनेट मंत्री ने बीजेपी पर हिटलर की सोच पर आगे बढ़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो व्यक्ति उनकी विचारधारा से इत्तेफाक नहीं रखता, उसे ऐसे ही परेशान किया जाता है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंसा फैला कर दबाव बनाने का काम कर रही है. ये सब देश के प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी की नाक के नीचे हो रहा है. इस विषय पर पीएम नरेंद्र मोदी को जरूर देखना चाहिए.