ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में विवादों के बीच अब सिक्योरिटी एजेंसी को बिना ठेके के हर महीने लाखों रुपए के भुगतान करने का मामला सामने आया है. कार्य परिषद के सदस्य ने इस मामले को उठाने के बाद अब राजभवन शिकायत करने की बात कही है.
ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में पिछले 11 सालों से शर्मा सिक्योरिटी एजेंसी का ठेका चला आ रहा है. जो समय-समय पर बढ़ता रहता है, लेकिन इस बार 6 महीने पहले अनुबंध के खत्म होने के बावजूद ठेके को ना तो बढ़ाया गया है ना ही किसी दूसरी एजेंसी को इसमें मौका दिया गया है.
कार्यपरिषद सदस्य अनूप अग्रवाल ने इस मामले को बड़ा घोटाला बताते हुए कई बार विश्वविद्यालय प्रबंधन को अपनी शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कार्यपरिषद सदस्य की शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया है. लिहाजा अब इस मामले को राज्यपाल के समक्ष उठाने की बात कही गई है.
कार्य परिषद के सदस्य का यह भी कहना है कि अपनी चहेती एजेंसी को बार-बार नियमित किया जा रहा है. यदि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस मामले पर गौर नहीं किया या नई एजेंसी को अनुबंधित नहीं किया तो वे विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे.