ग्वालियर। निजी स्कूल प्रबंधन बच्चों के अभिभावकों को 3 महीने की फीस जमा करने के संदेश भेज रहा है. राज्य शासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन की अवधि की फीस अभिभावकों से नहीं ली जाए. नया शिक्षण सत्र शुरू होने के साथ ही ज्यादातर अभिभावकों को इस तरह के संदेश भेजे जा रहे हैं.
ग्वालियर शहर के नामी-गिरामी और सीबीएसई पैटर्न के स्कूलों के प्रबंधन द्वारा अपने यहां पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों को अप्रैल-मई-जून की फीस जमा करने के लिए एसएमएस किए जा रहे हैं, जबकि मार्च से लॉकडाउन चल रहा है. शासन के निर्देश के बावजूद प्रबंधन द्वारा इस तरह की कोशिश करने से अभिभावक परेशान हैं.
अभिभावकों का कहना है कि कई परिवार तो ऐसे हैं जिनकी रोटी रोजी बमुश्किल चल पा रही है. ऐसे में 3 महीने की फीस निकालना उनके लिए मुश्किल साबित हो रहा है. राज्य शासन ने स्कूल प्रबंधन को लॉकडाउन की अवधि की फीस लेने से मना किया है. इस बारे में लोगों ने जिला प्रशासन से भी शिकायत की है. शिक्षक पालक संघ भी स्कूलों के फैसले के खिलाफ है.वही कमिश्नर का कहना है कि जबरन दबाव बनाने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी.