ETV Bharat / state

जीवाजी यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई कार्य परिषद की बैठक

ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में कार्य परिषद के 2 सदस्यों अनूप अग्रवाल और मनेंद्र सोलंकी ने बीएससी नर्सिंग मामले में बैठक में चर्चा नहीं कराने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की.

jiwaji university gwalior
जीवाजी यूनिवर्सिटी
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 9:18 PM IST

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में लंबे अर्से बाद इस साल की पहली कार्यपरिषद की बैठक हुई. कार्य परिषद के 2 सदस्यों अनूप अग्रवाल और मनेंद्र सोलंकी ने बीएससी नर्सिंग मामले में बैठक में चर्चा नहीं कराने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने रूसा की करीब 16.50 करोड़ की राशि अभी तक नहीं मिलने पर भी आपत्ति जताई और 19 बिंदुओं पर अपनी असहमति व्यक्त की.

जीवाजी यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई कार्य परिषद की बैठक

दरअसल जीवाजी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कार्यपरिषद की बैठक में एक बार फिर बीएससी नर्सिंग घोटाले का मुद्दा छाया रहा. इस मामले की जांच रिपोर्ट राज्यपाल और उच्च शिक्षा विभाग को भेजी जा चुकी है. कार्य परिषद के सदस्य सोलंकी और अग्रवाल इस रिपोर्ट के बैठक में रखे जाने पर चर्चा की मांग कर रहे थे लेकिन कुलपति ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि यह जांच रिपोर्ट हाई अथॉरिटी को भेजी जा चुकी है, इसलिए राजभवन से कोई आदेश आने के अनुरूप ही कार्रवाई की जाएगी. सदस्यों ने रूसा से मिलने वाली ग्रांट को अभी तक नहीं मिलने पर भी आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि जब राशि मिली नहीं है तो फिर विश्वविद्यालय अलग-अलग कार्य क्यों स्वीकार कर रहा है.

Meeting of Working Council
कार्य परिषद की बैठक

विश्वविद्यालय में पूरक एजेंडे पर चर्चा के लिए सदस्यों को एक दिन पहले ही बिंदु दिए गए थे, जिसमें रेक्टर के पद पर मैनेजमेंट के प्रोफेसर उमेश होलानी को नियुक्त करने पर सहमति दी गई. इसके अलावा डीडी अग्रवाल को संविदा पर रखे जाने पर भी सहमति प्रदान की गई है. हालांकि कुछ मुद्दों पर कार्यपरिषद के सदस्यों ने अपनी असहमति जताई है.

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में लंबे अर्से बाद इस साल की पहली कार्यपरिषद की बैठक हुई. कार्य परिषद के 2 सदस्यों अनूप अग्रवाल और मनेंद्र सोलंकी ने बीएससी नर्सिंग मामले में बैठक में चर्चा नहीं कराने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने रूसा की करीब 16.50 करोड़ की राशि अभी तक नहीं मिलने पर भी आपत्ति जताई और 19 बिंदुओं पर अपनी असहमति व्यक्त की.

जीवाजी यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई कार्य परिषद की बैठक

दरअसल जीवाजी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कार्यपरिषद की बैठक में एक बार फिर बीएससी नर्सिंग घोटाले का मुद्दा छाया रहा. इस मामले की जांच रिपोर्ट राज्यपाल और उच्च शिक्षा विभाग को भेजी जा चुकी है. कार्य परिषद के सदस्य सोलंकी और अग्रवाल इस रिपोर्ट के बैठक में रखे जाने पर चर्चा की मांग कर रहे थे लेकिन कुलपति ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि यह जांच रिपोर्ट हाई अथॉरिटी को भेजी जा चुकी है, इसलिए राजभवन से कोई आदेश आने के अनुरूप ही कार्रवाई की जाएगी. सदस्यों ने रूसा से मिलने वाली ग्रांट को अभी तक नहीं मिलने पर भी आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि जब राशि मिली नहीं है तो फिर विश्वविद्यालय अलग-अलग कार्य क्यों स्वीकार कर रहा है.

Meeting of Working Council
कार्य परिषद की बैठक

विश्वविद्यालय में पूरक एजेंडे पर चर्चा के लिए सदस्यों को एक दिन पहले ही बिंदु दिए गए थे, जिसमें रेक्टर के पद पर मैनेजमेंट के प्रोफेसर उमेश होलानी को नियुक्त करने पर सहमति दी गई. इसके अलावा डीडी अग्रवाल को संविदा पर रखे जाने पर भी सहमति प्रदान की गई है. हालांकि कुछ मुद्दों पर कार्यपरिषद के सदस्यों ने अपनी असहमति जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.