ETV Bharat / state

Meenakshi Lekhi In Gwalior: ED के छापों पर बोलीं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, मोदी सरकार ने तय किया ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा - ग्वालियर पहुंची मीनाक्षी लेखी

केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी बुधवार को ग्वालियर पहुंची. जहां उन्होंने ईडी के छापों पर विपक्ष द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार किया. वहीं सनातन के मुद्दे पर भी उन्होंने अपनी राय दी.

Meenakshi Lekhi In Gwalior
मीनाक्षी लेखी का बयान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 10:35 PM IST

मीनाक्षी लेखी का बयान

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री मंत्री मीनाक्षी लेखी अल्प प्रवास पर प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होने ग्वालियर पहुंची. इस दौरान मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने UPA की सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही मीनाक्षी लेखी ने आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी और ED के छापों पर विपक्ष के आरोपों पर भी बयान दिया.

ED के छापों पर बोलीं मीनाक्षी लेखी: केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि "विपक्ष के लोग शासन की व्यवस्था पर राज करने की नीयत से और अपने घर परिवार को बेहतर करने आए हैं. यह मोदी सरकार है, जिसने तय किया है कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा. भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में यह कदम उठाए जा रहे हैं. देश की जांच एजेंसियां भारत के नियम कानून के तहत बनाई गई है, ताकि देश में ना भ्रष्टाचार ना अव्यवस्था हो. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हमने तो विपक्ष को भ्रष्टाचार करने के लिए नहीं कहा. अगर इन्होंने भ्रष्टाचार किया है, तो उसके खिलाफ जांच भी होगी और सजा भी होगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ न्यायपूर्ण व्यवस्था के तहत कार्रवाई होगी."

यहां पढ़ें...

सनातन के मुद्दे पर केंद्रीय राज्य मंत्री का बयान: वहीं चुनावी माहौल में सनातन पर विपक्ष के सवालों को लेकर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि "सनातन की वजह से यह देश अब तक काबिज है. सनातन परमपराएं ही भारत को बनाती है. सनातन परम्पराओं जैसी परंपराएं पूरे विश्व में कहीं नहीं है. सनातन परम्पराओं के साथ जो खिलवाड़ कर रहे हैं और चुनावी माहौल जब होता है तो मंदिरों के चक्कर लगाना शुरु कर देते हैं. उससे पहले उन परम्पराओं को वो लोग गाली देते हैं. मुझे लगता है कि प्रदेश की और देश की जनता भी भली भांति देख रही है. आज इन विषयों को लेकर ही नहीं बल्कि हर विषय को लेकर लोगों के मन में जागरूकता बहुत अधिक बढ़ी है. बस यही कहना चाहती हूं. चुनावी मौसम में मंदिर जाने वाले सनातनी न बने.

मीनाक्षी लेखी का बयान

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री मंत्री मीनाक्षी लेखी अल्प प्रवास पर प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होने ग्वालियर पहुंची. इस दौरान मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने UPA की सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही मीनाक्षी लेखी ने आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी और ED के छापों पर विपक्ष के आरोपों पर भी बयान दिया.

ED के छापों पर बोलीं मीनाक्षी लेखी: केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि "विपक्ष के लोग शासन की व्यवस्था पर राज करने की नीयत से और अपने घर परिवार को बेहतर करने आए हैं. यह मोदी सरकार है, जिसने तय किया है कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा. भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में यह कदम उठाए जा रहे हैं. देश की जांच एजेंसियां भारत के नियम कानून के तहत बनाई गई है, ताकि देश में ना भ्रष्टाचार ना अव्यवस्था हो. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हमने तो विपक्ष को भ्रष्टाचार करने के लिए नहीं कहा. अगर इन्होंने भ्रष्टाचार किया है, तो उसके खिलाफ जांच भी होगी और सजा भी होगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ न्यायपूर्ण व्यवस्था के तहत कार्रवाई होगी."

यहां पढ़ें...

सनातन के मुद्दे पर केंद्रीय राज्य मंत्री का बयान: वहीं चुनावी माहौल में सनातन पर विपक्ष के सवालों को लेकर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि "सनातन की वजह से यह देश अब तक काबिज है. सनातन परमपराएं ही भारत को बनाती है. सनातन परम्पराओं जैसी परंपराएं पूरे विश्व में कहीं नहीं है. सनातन परम्पराओं के साथ जो खिलवाड़ कर रहे हैं और चुनावी माहौल जब होता है तो मंदिरों के चक्कर लगाना शुरु कर देते हैं. उससे पहले उन परम्पराओं को वो लोग गाली देते हैं. मुझे लगता है कि प्रदेश की और देश की जनता भी भली भांति देख रही है. आज इन विषयों को लेकर ही नहीं बल्कि हर विषय को लेकर लोगों के मन में जागरूकता बहुत अधिक बढ़ी है. बस यही कहना चाहती हूं. चुनावी मौसम में मंदिर जाने वाले सनातनी न बने.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.