ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण के केस ज्यादा बढ़ने के कारण लोगों को बाजार में दवाइंया और चिकित्सा उपकरण नहीं मिल पा रहे हैं. शहर के लोगों को इस वक्त कभी ऑक्सीजन की किल्लत है तो कभी उन्हें फ्लोमीटर पल्स ऑक्सीमीटर के लिए तरसना पड़ रहा है.
- रोजाना 1000 कोरोना केस
ग्वालियर में पिछले एक सप्ताह से रोजाना 1000 के करीब कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे है. जिसके कारण बाजारों में मेडिकल उपकरणों की मांग बढ़ गई है. बाजार में मांग बढ़ने के कारण जो पल्स ऑक्सीमीटर मात्र 800 रुपए के करीब मिल जाता था, अब वह 2500 रुपए खर्च करने के बाद भी नहीं मिल पा रहा है. बाजार में कई जगहों पर फ्लोमीटर पल्स ऑक्सीमीटर 8-10 हजार रुपए में कालाबाजारी कर बेजा जा रहा है. वहीं, शहर में अब तक इन उपकरणों की कालाबाजारी पर प्रशासन की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया है.
- पुलिस ने की कार्रवाई
इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि उन्होंने पिछले दिनों फ्लोमीटर पल्स ऑक्सीमीटर को ब्लैक में बेचने वाले कई लोग पकड़े हैं. जिसके बाद भी ग्वालियर के रॉक्सी रोड स्थित 6 से अधिक दुकानों पर दिन भर लोग फ्लोमीटर पल्स ऑक्सीमीटर, ग्लूकोमीटर के लिए परेशान होते दिखे हैं.