ग्वालियर। दीपावली नजदीक आते ही बाजार में नकली और मिलावटी मावा का कारोबार जोर पकड़ने लगा है और प्रशासन भी मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. जिससे इस कारोबार में लिप्त लोगों की हवाइयां उड़ी हुई हैं. यही वजह है कि प्रशासनिक कार्रवाई को दीपावली तक रोकने के लिए मावा व्यापारियों ने प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह से मुलाकात कर अपनी बात रखी.
कारोबारियों का कहना है कि छापेमारी के नाम पर उनके सैंपल भरे जाते हैं, जिससे उनको काफी परेशानियां हो रही हैं और आम लोगों पर इसका गलत असर पड़ रहा है. जिसके लिए अचानक होने वाली छापेमारी को रोका जाना चाहिए.
इस मामले में मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने मावा कारोबारियों को साफ कह दिया है कि उनकी कोई मदद नहीं की जा सकती है. अगर शुद्ध ईमानदारी से काम करो तो कोई परेशानी नहीं होगी, पर मिलावट का कारोबार किसी भी हालत में नहीं किया जाएगा.