ग्वालियर। रक्षाबंधन और ईद जैसे मौके पर कोरोना काल में भी पनीर और मावा बाहर भेजा जा रहा है. वह भी जब ट्रेनें और बसें बंद हैं. इसका खुलासा शनिवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर हुआ जब विशेष ट्रेनों के आगमन के लिए मौजूद स्टाफ की नजर पार्सल ऑफिस में रखें इस बड़े कंसाइनमेंट पर पड़ी. इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. बाद में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग मौके पर पहुंचा और जब्ती की कार्रवाई की.
कोरोना के चलते ट्रेन आवागमन सामान्य दिनों की तरह पूरी तरह से बंद है. सिर्फ कुछ विशेष ट्रेनें जरूरतमंद यात्रियों के लिए चलाई जा रही हैं. ऐसे में कुछ लोग त्योहार के सीजन का लाभ उठाने की कोशिश में जुटे हैं. इसी सिलसिले में मुरैना से बड़ी मात्रा में आया पनीर और मावा रेलवे के पार्सल ऑफिस पहुंच गया. रेलवे स्टेशन पर तैनात अमले ने जब इस कंसाइनमेंट को देखा तो उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाया. पार्सल ऑफिस में 10 डलिया मावा रखा हुआ था. एक डलिया में करीब 35 से 40 किलो मावा रहता है.
इसी तरह 10 कार्टून पनीर के भी जब किए गए हैं. एक कार्टून में करीब 50 किलो पनीर मिला है. माल जब्ती की सूचना मिलने के बाद मुरैना निवासी इसके भेजने वाले हरेंद्र सिंह कंसाना भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने अपने माल को सही और शुद्ध बताया और किसी भी जांच के लिए तैयार होने की बात कही है. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इसमाल की पूरी तरह से जांच की जाएगी. उसके बाद ही कोई फैसला किया जाएगा. फिलहाल प्रशासन ने खाद्य सामग्री को जब्ती में ले लिया है.