ग्वालियर। इस समय ग्वालियर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यही वजह है कि अब शहर में संक्रमण के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. हालातों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 15 अप्रैल से 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू घोषित कर दिया. यह कोरोना कर्फ्यू गुरुवार सुबह 6 बजे से लागू हो जाएगा. कोरोना कर्फ्यू से पहले शहर के बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग मार्केट पहुंचकर खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं.
लॉकडाउन से व्यापारी नाखुश
ग्वालियर शहर के महाराज बाड़ा, दाल बाजार, नया बाजार, दौलतगंज, टोपी बाजार, सुभाष मार्केट, गांधी मार्केट, सराफा बाजार में काफी भीड़ नजर आई. अचानक से मार्केट में भीड़ बढ़ने से बार-बार जाम की स्थिति बन रही है. भारी वाहनों के कारण रास्तों में जाम की स्थिति बन रही है. जिला प्रशासन के इस फैसले से कई व्यापारी नाखुश नजर आ रहे हैं. हालांकि कुछ व्यापारी इससे खुश भी नजर आ रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि जिस तरह से शहर में संक्रमण की दर बढ़ रही है उस हिसाब से जल्द ही ग्वालियर में इंदौर, भोपाल जैसे हालात बन सकते हैं.
कोरोना कर्फ्यू से पहले बाजार में उमड़ा सैलाब, काल न बन जाये तालाबंदी!
सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़
कोरोना कर्फ्यू की खबर लगते ही शहर की लक्ष्मीगंज मंडी में भी भारी भीड़ देखी गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर मखौल उड़ाया गया. साथ ही इस भीड़ में बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क के भी नजर आ रहे थे. सब्जी मंडी पहुंचे ज्यादातर लोग थोक में सब्जी खरीदते हुए नजर आए ताकि लॉकडाउन में सब्जी की समस्या न आए.