ग्वालियर। शहर के महाराजपुरा इलाके में रहने वाली एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस महिला को 14 जुलाई को बिरला अस्पताल में जली हुई हालत में भर्ती कराया गया था. मायके पक्ष का आरोप है कि उनकी बेटी के तीन लड़कियां हुई थीं और लड़का नहीं होने पर ससुरावाले उसे मारते पीटते थे.
बताया जा रहा है कि मृतक की शादी राजवीर सिंह के साथ हुई थी, जिससे उसे 3 लड़कियां हैं. राजवीर की भाभी उसकी दूसरी शादी कराने की कोशिश कर रही थीं. शनिवार को ममता की मौत के बाद रविवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया. ममता के भाई पंकज सिंह का आरोप है कि ससुराल वालों ने जलाकर उसकी हत्या की है. उसने मामले की निष्पक्ष जांच की भी उन्होंने मांग की है. ममता का पति राजवीर सिंह रिटायर्ड फौजी है और महाराजपुरा इलाके में रहता है.
वहीं ससुराल वालों का कहना है कि ममता चिमनी के गिरने से जल गई और उसकी मौत हो गई है.