ग्वालियर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने नए शिक्षण सत्र में कई ऐसे कोर्स शुरू किए हैं, जो ना सिर्फ कम अवधि के हैं बल्कि रोजगारमूलक भी हैं. नए शिक्षण सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जा चुके हैं.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन यूनिवर्सिटी ने ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय को स्टडी सेंटर बनाया हुआ है. यहां छात्रों को ऐडमिशन से लेकर उनकी परीक्षा और स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराया जाएगा. 18 साल से लेकर कितनी ही उम्र के लोग इन डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेकर रोजगार के बेहतर अवसर पा सकते हैं. इग्नू की असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर स्मृति गार्गव ने बताया कि नए शिक्षण सत्र में कई जॉब ओरिएंटेड कोर्स इग्नू की ओर से शुरू किए गए हैं.
स्मृति गार्गव का कहना है कि न्यूट्रिशन एंड हेल्थ एजुकेशन इवेंट मैनेजर सहित एनवायर्नमेंट पंचायती राज और रूरल डेवलपमेंट के नए कोर्स बेरोजगारों के लिए रोजगार पाने में सहायक साबित हो सकते हैं. इन कोर्सेज के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया इसी महीने शुरू हो जाएगे. यहां स्टडी सेंटर में रविवार को छात्रों के लिए मटेरियल उपलब्ध कराया जाएगा. जीवाजी विश्वविद्यालय के भौतिकी अध्ययन शाला के प्रमुख नीरज जैन को इग्नू ने को-आर्डिनेटर नियुक्त किया गया है.