ग्वालियर। अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष और इंडियन यूथ कांग्रेस की चीफ रह चुके मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ग्वालियर पहुंचे हैं. मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर विवादित बयान दिया. बिट्टा ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धारा 370 हटाकर 70 साल की टेंशन की बीमारी को उखाड़ कर फेंक दिया गया है. वहां पर जवानों पर गोलियां चलती थीं, पत्थरबाजी होती थी, उसकी तो दिग्विजय सिंह चर्चा नहीं करते हैं.
सिंधिया ठीक छोड़ गए कांग्रेस : मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा कि अच्छा हुआ कि सिंधिया पार्टी छोड़कर चले गए. क्योंकि कांग्रेस पार्टी पर दिग्विजय सिंह जैसे आदमी और पुराने नेताओं ने कब्जा कर रखा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह कहते हैं कि गौ माता का मांस खाने में मुझे कोई हर्ज नहीं है, इस पर बिट्टा ने कहा कि दिग्विजय सिंह आकर मुझसे बहस करें. जिस दिन तू ऐसा भाषण देता है उस दिन कम से कम 10 लाख कांग्रेस का वोट कम हो जाता है.
दिग्विजय सिंह ने सिंधिया को याद दिलाया पुराना बयान, कहा- अब सड़क पर क्यों नहीं उतर रहे महाराज ?
जिस थाली में तुम खाते हो उसी थाली में छेद मत करो : बिट्टा ने कहा कि इस देश में कांग्रेस अगर कमजोर हुई है तो वह है दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं का बड़बोलापन. दिग्विजय सिंह के दिमाग पर हमेशा सिर्फ हिंदू आतंकवाद, भगवा आतंकवाद रहता है.अगर कोई व्यक्ति भगवा कपड़े पहनता है तो क्या वह आतंकवादी हो गया. जिस कांग्रेस ने तुम्हें दो-दो बार मुख्यमंत्री बनाया, तुम्हें इज्जत दी और जिस थाली में तुम खाते हो उसी थाली में छेद मत करो. इसके साथ ही बिट्टा ने दिग्विजय सिंह को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर दिग्विजय सिंह में दम है तो मुझसे बहस करें. दिग्विजय सिंह जैसे लोगों ने कांग्रेस का सत्यानाश कर दिया है.हम जैसे लोगों ने कांग्रेस को खून से सजाया हुआ था, लेकिन ऐसी लोगों ने आकर पूरा बर्बाद कर दिया. (Bitta gave challenge to Digvijay Singh) (Maninderjit Singh Bitta target on Digvijay Singh)