ETV Bharat / state

ससुराल में कुत्ते के भौंकने पर दमाद को आया गुस्सा, आंख फोड़कर कुएं में फेंका

ससुराल के कुत्ते के भौंकने पर दमाद को इतना गुस्सा आया कि उसने कुत्ते पर बेरहमी से पिटाई कर दी, सरिए से आंख फोड़कर उसे कुएं में फेंक आया. जिस पर ससुर ने दमाद के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

ससुराल के कुत्ते के भौंकने पर दमाद ने बेरहमी से कुत्ते की पिटाई की
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 3:20 PM IST

ग्वालियर। अपने मालिक का वफादार कहा जाने वाले कुत्ते को उसकी ये वफादारी भारी पड़ गई. दरअसल अपने मालिक के घर के बाहर पहरा दे रहे पालतु कुत्ते ने अपने मालिक के दमाद पर भौंकना शुरु कर दिया जिससे नाराज होकर दामाद ने उस कुत्ते पर हमला कर दिया और कुएं में फेंक आया. जिसके बाद ससुर ने अपने दमाद के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी.

ससुराल के कुत्ते के भौंकने पर दमाद ने बेरहमी से कुत्ते की पिटाई की


गिरवाई थाना क्षेत्र के कैलाश फैक्ट्री के पास किसान मदन सिंह कुशवाह रहता है. जिसने एक साल पहले ही अपने घर में एक पालतू कुत्ते को रखा था. जो घर के बाहर रखवाली किया करता था. वहीं पास में रहने वाले मदन के दमाद को वहा से गुजरते वक्त कुत्ते ने भौंकना शुरु कर दिया, इस बात से नाराज होकर दामाद लाल सिंह ने पास में रखा सरिया लेकर कुत्ते के टांग तोड़ दिए जिसके बाद वही सरिया कुत्ते की आंखों में डालकर उसकी आंखे फोड़ दी और कुएं में फेंक आया.


घर पहुंचने पर जब मदन को कुत्ता नहीं दिखा तो उसे अपने दामाद पर शक हुआ, और उसने थाने में दमाद के खिलाफ रिपोर्ट कर दी. पूछताछ करने पर दामाद ने पूरी घटना बता दी. जिसके बाद कुएं में से कुत्ते को निकाला गया और कंपू स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उसका उपचार जारी है. पुलिस ने दमाद को समझाइश देकर छोड़ दिया और दोबारा ऐसा करने पर मामला दर्ज करने की चेतावनी भी दी है.

ग्वालियर। अपने मालिक का वफादार कहा जाने वाले कुत्ते को उसकी ये वफादारी भारी पड़ गई. दरअसल अपने मालिक के घर के बाहर पहरा दे रहे पालतु कुत्ते ने अपने मालिक के दमाद पर भौंकना शुरु कर दिया जिससे नाराज होकर दामाद ने उस कुत्ते पर हमला कर दिया और कुएं में फेंक आया. जिसके बाद ससुर ने अपने दमाद के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी.

ससुराल के कुत्ते के भौंकने पर दमाद ने बेरहमी से कुत्ते की पिटाई की


गिरवाई थाना क्षेत्र के कैलाश फैक्ट्री के पास किसान मदन सिंह कुशवाह रहता है. जिसने एक साल पहले ही अपने घर में एक पालतू कुत्ते को रखा था. जो घर के बाहर रखवाली किया करता था. वहीं पास में रहने वाले मदन के दमाद को वहा से गुजरते वक्त कुत्ते ने भौंकना शुरु कर दिया, इस बात से नाराज होकर दामाद लाल सिंह ने पास में रखा सरिया लेकर कुत्ते के टांग तोड़ दिए जिसके बाद वही सरिया कुत्ते की आंखों में डालकर उसकी आंखे फोड़ दी और कुएं में फेंक आया.


घर पहुंचने पर जब मदन को कुत्ता नहीं दिखा तो उसे अपने दामाद पर शक हुआ, और उसने थाने में दमाद के खिलाफ रिपोर्ट कर दी. पूछताछ करने पर दामाद ने पूरी घटना बता दी. जिसके बाद कुएं में से कुत्ते को निकाला गया और कंपू स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उसका उपचार जारी है. पुलिस ने दमाद को समझाइश देकर छोड़ दिया और दोबारा ऐसा करने पर मामला दर्ज करने की चेतावनी भी दी है.

Intro:ग्वालियर- इंसान कब जानवर का रूप ले ले यह किसी को पता नहीं.... ऐसा ही मामला ग्वालियर में देखने को मिला है जब एक दामाद को कुत्ते के लगातार घूरने और घुर्राने पर इतना बुरा लगा कि ससुर की पालतू कुत्ते का सरिये से उसका पैर तोड़ दिया और सरिया उसकी आंख में घुसेड़कर कर उसकी आंख बाहर निकाल दी। इससे भी जब उसका मन नहीं भरा तो अधमरी हालत में उसको बांधकर कुएं में फेंक दिया। जब इसकी घटना उसके ससुर को पता लगी तो उसने अपने पालतू जानवर कुत्ते को तलाशना शुरू कर दिया। खेत के पास हुए भी उसके कराहने की आवाज आ रही थी तो उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया ।साथ ही डायल 100 को भी सूचना दी। जिस पर गिरवाई थाना पुलिस दामाद को थाने लेकर आई लेकिन दोनों रिश्तेदार होने की वजह से आपस में राजीनामा हो गया और दोनों ही लिखित में माफीनामा भी दे दिया।


Body:लेकिन सवाल इस बात का है क्या कोई इंसान इतना जानवर हो जाता है कि बेजुबान जानवरों को भी नहीं छोड़ता। बेजुबान जानवर को क्या पता कि मेरा घुर्राना मेरी मौत का कारण भी बन सकता है। इंसानों का सबसे बड़ा बफादार और समझदार जानवर कुत्ते को इतनी बेहरेमी से बार किया कि शायद इसे देखकर इंसान की भी रूह कांप जाएगी। दरअसल गिरवाई थाना क्षेत्र स्थित कैलाश फैक्ट्री के पास मदन सिंह कुशवाह किसान एक साल पहले उन्होंने एक कुत्ते को अपने दोस्त से लिया था और उसे पाला औऱ अपने परिवार का हिस्सा बना कर रखा। मदन के घर के पास ही उसका दामाद लाल सिंह रहता है। पिछले कुछ दिन से जब भी लाल सिंह वहां से निकलता था तो कुत्ता उस पर भोकने लगता था। लगातार यह होती थी मदन सिंह ने से 4 बजे घर के बाहर रखवाली कर रहे कुत्ते पर सरिया से हमला कर दिया उसके पैर तोड़कर फिर सरिया से आंख फोड़करकर कुएं में फेंक दिया। जब सुबह मदन सिंह को अपना पालतू कुत्ता घर के बाहर नहीं मिला तो उसने तलाशी करना शुरू कर दी। जब उसको अपने दामाद पर शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने जब दामाद लाल सिंह पूछताछ की तो उसने पुलिस को सब कुछ बता दिया। पूछताछ में बताने के बाद जो किसान मदन सिंह अपने बेटे को लेकर कुएं के पास पहुंचा। उस समय अंदर कुएं में उसकी सांसे चल रही थी तत्काल उसे कंपू स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उसका उपचार जारी है। वही पुलिस का कहना है कि मदन सिंह इसकी शिकायत लेकर आया था लेकिन दोनों रिश्तेदार होने के कारण आपस में राजीनामा हो चुका है। लेकिन पुलिस की तरफ से दामाद लाल सिंह को कहां गया है कि अगर आगे से ऐसे किसी भी बेजुबान जानवर पर क्रूरता की तो मामला दर्ज किया जाएगा।


Conclusion:वाइट - मदन सिंह कुशवाह, किसान

बाइट - वीर बहादुर पुलिसकर्मी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.