ग्वालियर। शहर की गोला मंदिर पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना वायरस के चलते जारी की गई अपील को तोड़ मरोड़ कर कथित रूप से धमकाने और गोली मारने के आदेश को प्रसारित कर सोशल मीडिया में सनसनी मचाई थी. पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराओं के तहत आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम से कथित धमकी डालने वाले युवक को गोला का मंदिर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मूलत अटेर भिंड का रहने वाला है. लेकिन यहां भगत सिंह नगर में रहता है और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. आरोपी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव था. वहीं कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री ने एक विज्ञापन जारी किया था, जिसे फेसबुक पर तोड़ मरोड़ कर आरोपी दुर्गेश सिंह भदौरिया ने जारी कर दिया. जिसमें लिखा था कि लोगों के घरों में ताले लगेंगे और बाहर निकलने पर गोली मार देने जैसे आदेश थे.
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरु की तो पता चला कि दुर्गेश सिंह भदौरिया ने यह पोस्ट डाली है जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है.