ग्वालियर। जिले में आयुर्वेदिक परीक्षण शाला के उद्घाटन समारोह में पहुंची चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
'मामा' शिवराज सिंह और 'नाना' नरेंद्र मोदी ने हालत खराब कर दी है.मामा ने 15 साल तक मध्य प्रदेश को बर्बाद किया और बचा कुछ अब केंद्र सरकार में बैठे नाना नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश सरकार के साथ भेदभाव करके पूरा कर रहे हैं.
साधौ ने कहा कि ये दुर्भाग्य की बात है कि मैं जब 2003 में चिकित्सा मंत्री थी तब लैब का शुभारंभ किया था. लेकिन 15 साल में बीजेपी सरकार ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया और अब जब सत्ता परिवर्तन हुआ तो फिर से इस लैब को शुरू करने की प्राथमिकता रखी, जिसका परिणाम ये है कि आज लैब बनकर परीक्षण के लिए तैयार है.