ग्वालियर। 80 के दशक के कुख्यात दस्यु मलखान सिंह ने कहा है कि यदि सरकार उन्हें अनुमति दें तो वह पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कायराना तरीके से पुलवामा में हमारे जवानों की हत्या की है, अब पाकिस्तान हमसे अच्छी उम्मीद कर रहा है.
दरअसल, अपनी जीवनी पर आधारित फिल्म 'सोन चिड़िया' को लेकर मलखान सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं. मलखान सिंह ने कहा कि हमारे जवाबी हमले एयर स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान इधर उधर की बातें कर रहा है, जबकि उसने आतंकी भेज कर हमारे CRPF के जवानों की हत्या की है. अब उसे हमसे बफादारी की उम्मीद नहीं रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह सालों तक जंगलों की खाक छाने हुए हैं और हथियार चलाने में उन्हें कोई गुरेज नहीं है. इसलिए सरकार अनुमति दे तो पाकिस्तान को सबक सिखा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग के कई युवक सेना में तैनात हैं. पाकिस्तान कभी भी सामने से लड़ाई नहीं लड़ता है वह पीठ में छुरा भोंकने की नीति पर विश्वास करता है. इसलिए आतंकियों का सहारा लेकर वह भारत में अपनी गतिविधियां चलाता रहता है. पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने से ही उसकी अकल ठिकाने आ सकती है. इसलिए सरकार उसे अनुमति दे वह को पाकिस्तान को तगड़ा सबक सिखा सकते हैं.