ETV Bharat / state

वन विभाग की टीम पर माफियाओं ने की फायरिंग, पुलिस ने दर्ज किया मामला

तिघरा के जंगल में पत्थर माफिया पत्थरों का अवैध उत्खनन कर रहे थे. वन विभाग की टीम उत्खनन को रोकने के लिए तिघरा के जंगलों में पहुंचे. वन विभाग की टीम पर माफियाओं ने फायरिंग कर दी. वन विभाग की टीम को मौके से जान बचाकर वापस लौटना पड़ा.

Illegal stone quarrying
पत्थरों का अवैध उत्खनन
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 10:16 PM IST

ग्वालियर। जिले के तिघरा के जंगल में पत्थर माफिया ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. वन विभाग की टीम ने पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकने की कोशीश की. जिसके बाद बदमाशों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद बदमाश गाड़ी लेकर फरार गए. वन विभाग की टीम ने माफियाओं का पीछा किया लेकिन रास्ते में ही माफिया ने घेरकर पथराव और फायरिंग कर दी. किसी तरह वन विभाग की टीम जान बचाकर वहां से भागी. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पत्थरों का अवैध उत्खनन

माफियाओं ने वन कर्मियों पर फायरिंग कर दी

दरअसल तिघरा थाना क्षेत्र के वन चौकी प्रभारी सुनील जेवियर को सूचना मिली थी कि जंगल में लखनपुरा के पास पत्थर का अवैध उत्खनन हो रहा है. उत्खनन को रोकने के लिए सुनील अपने स्टाफ के साथ लखनपुरा पहुंचे. स्टाफ को यहां पर एक ट्रैक्टर आता दिखा जिसमें फर्सी पत्थर भरा हुआ था. ट्रैक्टर को देखते ही वन कर्मियों ने घेराबंदी कर दी. वन अमले को देखते ही फर्सी, पत्थर से भरे ट्रैक्टर पर चालक के साथ बैठे दो युवकों ने बंदूक निकाल ली. वनकर्मी कुछ समझ पाते उससे पहले ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.

वनकर्मियों ने किसी तरह छिपकर जान बचाई. इतने में ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर बदमाश भाग गए. वन विभाग की टीम ने हिम्मत कर उनका पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि माफिया का दूसरा दल उनको घेरने की तैयारी कर चुका था. जैसे ही पीछा करते हुए वनकर्मी आगे पहुंचे उनको चारों ओर से बदमाशों ने घेर लिया. इसके बाद बदमाशों ने पथराव और गोलियां चलाते रहे. माफिया के तेवर देखकर वन विभाग की टीम ने जान बचाकर वापस लौट आई. पुलिस ने फायरिंग करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ग्वालियर। जिले के तिघरा के जंगल में पत्थर माफिया ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. वन विभाग की टीम ने पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकने की कोशीश की. जिसके बाद बदमाशों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद बदमाश गाड़ी लेकर फरार गए. वन विभाग की टीम ने माफियाओं का पीछा किया लेकिन रास्ते में ही माफिया ने घेरकर पथराव और फायरिंग कर दी. किसी तरह वन विभाग की टीम जान बचाकर वहां से भागी. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पत्थरों का अवैध उत्खनन

माफियाओं ने वन कर्मियों पर फायरिंग कर दी

दरअसल तिघरा थाना क्षेत्र के वन चौकी प्रभारी सुनील जेवियर को सूचना मिली थी कि जंगल में लखनपुरा के पास पत्थर का अवैध उत्खनन हो रहा है. उत्खनन को रोकने के लिए सुनील अपने स्टाफ के साथ लखनपुरा पहुंचे. स्टाफ को यहां पर एक ट्रैक्टर आता दिखा जिसमें फर्सी पत्थर भरा हुआ था. ट्रैक्टर को देखते ही वन कर्मियों ने घेराबंदी कर दी. वन अमले को देखते ही फर्सी, पत्थर से भरे ट्रैक्टर पर चालक के साथ बैठे दो युवकों ने बंदूक निकाल ली. वनकर्मी कुछ समझ पाते उससे पहले ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.

वनकर्मियों ने किसी तरह छिपकर जान बचाई. इतने में ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर बदमाश भाग गए. वन विभाग की टीम ने हिम्मत कर उनका पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि माफिया का दूसरा दल उनको घेरने की तैयारी कर चुका था. जैसे ही पीछा करते हुए वनकर्मी आगे पहुंचे उनको चारों ओर से बदमाशों ने घेर लिया. इसके बाद बदमाशों ने पथराव और गोलियां चलाते रहे. माफिया के तेवर देखकर वन विभाग की टीम ने जान बचाकर वापस लौट आई. पुलिस ने फायरिंग करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.