ग्वालियर। ग्वालियर जिले की 6 सीटों पर जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इमरती देवी की हार के रूप में बड़ा झटका लगा है, तो वहीं दूसरी तरफ ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के रूप में बड़ी राहत भी मिली है, क्योंकि ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कांग्रेस के सुनील शर्मा को लगभग 19000 से अधिक मतों से हराकर जीत हासिल की है. फिलहाल जीत के बाद प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस का उड़न खटोला उड़ गया.
चौथी पर विधायक बने तोमर: आपको बता दे कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेहद करीबी माने जाने वाले प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर विधानसभा पर चौथी बार विधायक बने हैं और जनता के बीच काफी लोकप्रिय भी है. यही कारण रहा है कि उन्होंने 19800 मतों से कांग्रेस के सुनील शर्मा को हराकर बड़ी जीत हासिल की है. वहीं वरिष्ठों की मानें तो प्रद्युमन सिंह तोमर की जीत का एक मुख्य कारण जातिगत वोट बैंक भी है, जिसका लाभ भी उन्हें सदैव से ही मिला है.
Read More: |
सिंधिया के करीबी हैं प्रद्युमन सिंह तोमर: प्रद्युम्न सिंह तोमर को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेहद करीबी माना जाता है, 2018 में जब कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनी थी उस दौरान प्रद्युम्न सिंह तोमर को मंत्री पद दिया गया था. वहीं जब 2020 में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस से बगावत करके भाजपा का दामन थामा था, तब भी प्रद्युम्न सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री सिंधिया के कंधे से कंधा मिलाते हुए चले थे और अपने मंत्री पद को छोड़कर सिंधिया की राह में शामिल हो गए थे. 2020 में उपचुनाव के दौरान भी कांग्रेस के सुनील शर्मा को भाजपा से टिकट मिलने के बाद उन्होंने करारी हार दी थी, इसके बाद भाजपा द्वारा आए हैं ऊर्जा मंत्री बनाया गया था.