ग्वालियर। शहर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेले का औपचारिक समापन रविवार शाम को संपन्न हो गया. हालांकि व्यापार मेले का विधिवत समापन मंगलवार को होगा. कुसुमाकर रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इसे सफलतम आयोजन बताया है. मंत्री तोमर ने इस मेले को सफलतम मेला कहा है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन काल में पिछले 15 सालों में मेले की जो दुर्गति हुई थी उसे कांग्रेस ने पुनर्स्थापित किया है. उन्होंने इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार माना है. उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में मिली रोड टैक्स छूट के चलते इस सेक्टर ने सफलता में विशेष योगदान दिया है.
मंत्री ने कहा कि बड़े कार्यक्रम में कुछ ना कुछ कमी रहती है, लेकिन लोगों के सहयोग और सुझाव से आयोजन सफल रहा. भविष्य में फिर इस तरह के मेले का आयोजन होगा.