ग्वालियर। जिले में आज स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की जयंती पर कई आयोजन किए गए. सुबह मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ में महिला और पुरुष दोनों शामिल थे. इस दौरान मेला मैदान से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और फिल्म एक्ट्रेस महिमा चौधरी मौजूद थे. दोनों ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. राष्ट्रीय मैराथन आयोजन में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मंच पर पहुंचे थे. उस मंच पर पहले से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद थे. ऊर्जा मंत्री ने यहां पहुंचकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैरों में अपना सर रखकर दंडवत प्रणाम किया. इसके बाद ऊर्जा मंत्री को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2 बार गले लगाया.
-
मेरे पूज्य पिताजी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की जयंती पर स्वस्थ जीवन हेतु जागरूकता के उद्देश्य से मेला ग्राउंड से एम एल बी कॉलेज, ग्वालियर के बीच आयोजित 12 km की मैराथन में शामिल हुआ। pic.twitter.com/C9ndvjzUOq
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरे पूज्य पिताजी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की जयंती पर स्वस्थ जीवन हेतु जागरूकता के उद्देश्य से मेला ग्राउंड से एम एल बी कॉलेज, ग्वालियर के बीच आयोजित 12 km की मैराथन में शामिल हुआ। pic.twitter.com/C9ndvjzUOq
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 10, 2023मेरे पूज्य पिताजी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की जयंती पर स्वस्थ जीवन हेतु जागरूकता के उद्देश्य से मेला ग्राउंड से एम एल बी कॉलेज, ग्वालियर के बीच आयोजित 12 km की मैराथन में शामिल हुआ। pic.twitter.com/C9ndvjzUOq
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 10, 2023
पुष्पांजलि की अर्पित: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पिता की जयंती पर छतरी पहुंचे और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार और जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा भी अपने नेता को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनका आमना-सामना हो गया. सिंधिया को देखकर कांग्रेस विधायक सतीश अग्रवाल ने उन्हें प्रणाम किया. इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी उन्हें प्रणाम किया और उनका हालचाल पूछा साथ ही अपने बेटे महा आर्यमन सिंधिया से उनका परिचय कराया.
दंडवत हो गए मंत्री जी: उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह लगातार कई बार मंच से दंडवत प्रणाम करते हुए नजर आते हैं. उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का यह अंदाज काफी चर्चा में रहता है. यही कारण है कि वह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक हैं. यही अंदाजा आज देखने को मिला जब उन्होंने सिंधिया को दंडवत प्रणाम किया तो सिंधिया भी मुस्कुरा गए और उन्हें दो बार गले लगाया.