ग्वालियर। देर रात पुलिस थाने की चौकी के एनाउंसमेंट सेट पर आवाज गूंजने उठी. 'बहारों फूल बरसाओं मेरा महबूब आया है' जिससे चौकी के आसपास रहने वालों लोगों की नींद खुल गई. लोगों ने अपने घर से बाहर निकलकर देखा तो हाथ में वायरलेस लेकर पुलिस चौकी के बाहर एक सिरफिरा युवक गाना गाने लगा. इस दौरान युवक के गाने को सुनकर लोग मजे लेने लगे और लोगों ने आप अपने मन पसंद गाना सुनाने की फरमाइश भी युवक से कर दी.
गाना गा रहे युवक का सामने आया वीडियो
इस दौरान गाना गा रहे युवक का लोगों ने वीडियो भी बना लिया. मामले का पता चलते ही पुलिस अधिकारी, चौकी पर पहुंचे लेकिन इससे पहले ही गाना गा रहा, युवक वहां से फरार हो गया. वही पुलिस को आसपास के रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि जो युवक चौकी पर गाना गा रहा था उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. जिसके बाद पुलिस ने युवक को तलाशा तो वह पुलिस को मिल गया तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया और थाने लाकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया.
मुख्यमंत्री निवास से बह रही भ्रष्टाचार की गंगा- गोविंद सिंह
लोगों ने की फरमाइश
कल रात अचानक हजीरा थाना क्षेत्र के हजीरा चौराहे पर बनी पुलिस चौकी के एनाउंसमेंट करने वाले साउंड सिस्टम सेट पर अचानक तेज आवाज में फिल्मी गाने गूंजने लगे गाने सुनते ही आसपास रहने वाले लोग आवाज सुन कर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. लोगों ने देखा कि नाइट कर्फ्यू के दौरान एक युवक, हजीरा थाना के पुलिस की सहायता केन्द्र की चौकी के एनाउंसमेंट सेट पर चौकी के बाहर खड़ा होकर गाने गा रहा था. युवक को गाना गाते लोग भी युवक दौरा गा रहे गाना सुनने के लिए खड़े हो गए और लोग अपने गाने सुनाने के लिए युवक से फरमाइश करने लगे.
पुलिस सहायता केन्द्र
गाना गाने के साथ ही युवक बीच-बीच में शेरो-शायरी भी करने लगा. इसी दौरान गाना गा रहे युवक का लोगों ने अपने मोबाइल पर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिया. पुलिस सहायता केन्द्र के साउंड सिस्टम पर आधी रात को युवक द्वारा इस अंदाज में गाना गाने का पता चलते ही तत्काल थाने के पुलिसकर्मी मौके पर जा पहुंचे. लेकिन पुलिस जवानों को आता देखते ही गाना गा रहे युवक ने दौड़ लगाकर गलियों से निकल कर भाग गया.
युवक गिरफ्तार
वहीं पुलिस को आसपास के रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि जो युवक चौकी पर गाना गा रहा था. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. जिसके बाद पुलिस ने युवक को तलाशा तो वह पुलिस को मिल गया तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया और थाने लाकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया.