ग्वालियर। क्रिसमस यानि भगवान यीशु का जन्मदिन ग्वालियर में परंपरागत तरीके से मनाया गया. मंगलवार देर रात तक गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना की गई, इसके बाद कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. लोगों ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी का इजहार किया और सभी को शांति-सद्भाव के साथ रहने की गुजारिश की.
पिछले कुछ दिनों से इसाई धर्म के मानने वाले प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाने की तैयारियां कर रहे थे. शहर के बाजारों में भी सेंटा क्लाज और उससे जुड़ी सामग्रियां बेची जा रही थी, जैसे ही आधी रात यानि 12 बजे भगवान यीशु का जन्म हुआ, वैसे ही गिरजाघरों की घंटियां बजने लगी.
शहर के फलका बाजार स्थित सेंट जॉन चर्च, मुरार के सेंट पॉल चर्च, मुरार और पड़ाव स्थित चर्च में विशेष प्रार्थना सभा की गई. प्रभु यीशु का जन्म होने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को उपहार और मिठाई देकर बधाई दी.