ग्वालियर। शहर में गणेश जी की एक प्रतिमा (Ganesh Chaturthi 2021) इन दिनों खासा चर्चा में है, इसकी खासियत यह है कि भगवान गणेश की प्रतिमा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के गणवेश में दिखाया गया है. जिसमें वह हाथ में भगवा ध्वज लिए हैं. इतना ही नहीं गणेश जी के इस दरबार में उनके साथ उनका वाहन मूषक भी गणवेश में दर्शाया गया है, जबकि इनके पीछे मां भारती की मनोहारी तस्वीर लगी है.
गणपति बप्पा के सातवें अवतार हैं विघ्नराज, जानें क्यों हुए थे अवतरित
श्रीजी का यह दरबार माधौगंज क्षेत्र के आपागंज इलाके की शीतला कॉलोनी में सजाया गया है, स्थानीय निवासी बलराम सिंह बताते हैं कि विगत 6 वर्षों से कॉलोनी वाले गणेश चतुर्थी पर दरबार सजाते आ रहे हैं, हर साल गणेशोत्सव (Ganesh Chaturthi 2021) पर श्रीजी की अलग-अलग मुद्राओं वाली प्रतिमा की स्थापना की जाती है, जिसके दर्शन करने दूर-दराज से भी लोग आते हैं, इस बार श्रीजी को संघ के स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के गणवेश में दर्शाया गया है.
ग्वालियर शहर के जिस इलाके में आरएसएस के परिधान में श्री गणेश जी की प्रतिमा (Lord Ganesh Idol) बनाई गई है, उस इलाके में ज्यादातर आरएसएस के कार्यकर्ता रहते हैं. गणेश जी की यह प्रतिमा इस समय शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है और गणेश जी की इस प्रतिमा का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.