ग्वालियर। जिले में लूट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला भितरवार के कशोली गांव का है. जहां दो लुटेरों ने कट्टे की नोक पर पिता और पुत्र से पचास हजार रुपये लूट लिए. ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर आरोपी एक देशी कट्टा और एक नकली रिवाल्वर मौके पर छोड़कर भाग गए. फिलहाल पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पीड़ित दिनेश शर्मा मस्तूरा गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि, घटना के दिन वो सुनार को पैसा देने डबरा जा रहे थे. उनके पास दो लाख रुपये थे. किशोली गांव के पास अचानक दो लुटेरे बाइक पर सवार होकर आए और कट्टे की नोक पर लूट के इरादे से दिनेश शर्मा से छीना छपटी करने लगे. इसी दौरान रुपयों से भरा थैला गिर पड़ा. जिसमें से पचास हज़ार रुपये लेकर लुटेरे भाग गए.
वहीं ग्रामीणों को आता देख आरोपी एक नक़ली रिवाल्वर और देशी कट्टा छोड़कर भाग गए. मामले की सूचना मिलने पर भितरवार पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने क्षेत्र में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी. पुलिस लूट के हर एंगल की बारीकी से जांच में जुट गई है.