ETV Bharat / state

रिश्वत मामले में गिरफ्तार जनपद सीईओ के ग्वालियर आवास पर भी लोकायुक्त का छापा

सतना जिले के उचेहरा जनपद सीईओ अरविंद शर्मा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करने के बाद अब ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के सुरेश नगर स्थित आवास पर लोकायुक्त ने छापा मारा है.

लोकायुक्त का छापा
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 3:51 AM IST

ग्वालियर। सतना जिले के उचेहरा जनपद पंचायत सीईओ अरविंद शर्मा द्वारा मुक्तिधाम के निर्माण में रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तारी के बाद अब ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के सुरेश नगर स्थित उनके आवास पर लोकायुक्त ने छापा मारा है. हालांकि इन दौरान उनकी पत्नी और बच्चे घर में मौजूद नहीं थे. उनके आवास को सील कर दिया गया है.

लोकायुक्त का छापा


दरअसल, सतना जिले के उचेहरा जनपद सीईओ अरविंद शर्मा द्वारा मुक्तिधाम निर्माण की राशि के भुगतान में 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए. उचेहरा जनपद के ननदहा ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत मुक्तिधाम का निर्माण कराया गया. यह कार्य 4 लाख 40 हजार रुपए में हुआ था इस कार्य की राशि का भुगतान के एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी जिस पर सरपंच रिश्वत नहीं देना चाहता था और वह लोकायुक्त कार्यालय रीवा पहुंचा गया.


हालांकि दो दिन पहले ही सीईओ ने 2 हजार रुपये ले लिए थे इसके प्रमाण भी लोकायुक्त पुलिस के पास है शेष 13 हजार रुपयों के लिए सरपंच को सीईओ ने अपने कक्ष में बुलाया यह रकम जैसे ही सीईओ ने ली लोकायुक्त टीम ने छापा मारकर उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया था.


लोकायुक्त एसपी ग्वालियर के मुताबिक रीवा लोकायुक्त एसपी की सूचना पर अरविंद शर्मा के निवास पर छापा मारकर उनके मकान को सील करने की कार्रवाई की गई है. लोकायुक्त टीम में डीएसपी प्रद्युम्न पाराशर, टीआई कवींद्र चौहान के अलावा लोकल पुलिस भी देर रात तक उनके ठाटीपुर स्थित मकान पर रही मौजूद रही. जनपद सीईओ अरविंद शर्मा का परिवार घर पर नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है.

ग्वालियर। सतना जिले के उचेहरा जनपद पंचायत सीईओ अरविंद शर्मा द्वारा मुक्तिधाम के निर्माण में रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तारी के बाद अब ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के सुरेश नगर स्थित उनके आवास पर लोकायुक्त ने छापा मारा है. हालांकि इन दौरान उनकी पत्नी और बच्चे घर में मौजूद नहीं थे. उनके आवास को सील कर दिया गया है.

लोकायुक्त का छापा


दरअसल, सतना जिले के उचेहरा जनपद सीईओ अरविंद शर्मा द्वारा मुक्तिधाम निर्माण की राशि के भुगतान में 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए. उचेहरा जनपद के ननदहा ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत मुक्तिधाम का निर्माण कराया गया. यह कार्य 4 लाख 40 हजार रुपए में हुआ था इस कार्य की राशि का भुगतान के एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी जिस पर सरपंच रिश्वत नहीं देना चाहता था और वह लोकायुक्त कार्यालय रीवा पहुंचा गया.


हालांकि दो दिन पहले ही सीईओ ने 2 हजार रुपये ले लिए थे इसके प्रमाण भी लोकायुक्त पुलिस के पास है शेष 13 हजार रुपयों के लिए सरपंच को सीईओ ने अपने कक्ष में बुलाया यह रकम जैसे ही सीईओ ने ली लोकायुक्त टीम ने छापा मारकर उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया था.


लोकायुक्त एसपी ग्वालियर के मुताबिक रीवा लोकायुक्त एसपी की सूचना पर अरविंद शर्मा के निवास पर छापा मारकर उनके मकान को सील करने की कार्रवाई की गई है. लोकायुक्त टीम में डीएसपी प्रद्युम्न पाराशर, टीआई कवींद्र चौहान के अलावा लोकल पुलिस भी देर रात तक उनके ठाटीपुर स्थित मकान पर रही मौजूद रही. जनपद सीईओ अरविंद शर्मा का परिवार घर पर नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है.

Intro:एंकर-:ग्वालियर सतना के उचेहरा के धनकुबेर जनपद सीईओ अरविंद शर्मा द्वारा मुक्तिधाम के निर्माण में रिश्वत लेने का मामला के आया है जिसके चलते ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरेश नगर स्थित आवास पर लोकायुक्त ने छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया।


Body:वीओ--1 दरअसल सतना के उचेहरा के धनकुबेर जनपद सीईओ अरविंद शर्मा द्वारा मुक्तिधाम निर्माण की राशि के भुगतान में 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए उचेहरा जनपद के ननदहा ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत मुक्तिधाम का निर्माण कराया गया यह कार्य 4 लाख 40 हजार रुपए में हुआ था इस कार्य की राशि का भुगतान के एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी जिस पर सरपंच रिश्वत नहीं देना चाहता था और वह लोग आयुक्त कार्यालय रीवा पहुंचा गया 2 दिन पहले ही सीईओ ने 2 हजार रुपये ले लिए थे इसके प्रमाण भी लोकायुक्त पुलिस के पास है शेष ₹13 हजार रुपयों के लिए आज सरपंच को सीईओ ने अपने कक्ष में बुलाया यह रकम जैसे ही सीईओ ने ली लोकायुक्त टीम ने छापा मारकर उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।

Conclusion:वीओ--2 जिसके बाद लोकायुक्त एसपी ग्वालियर के मुताबिक रीवा लोकायुक्त एसपी की सूचना पर अरविंद शर्मा के निवास पर छापा मार कर उनके मकान को सील करने की कार्यवाही की,लोकायुक्त टीम में डीएसपी प्रद्युम्न पाराशर टीआई कवींद्र चौहान के अलावा लोकल पुलिस भी देर रात तक उनके ठाटीपुर स्थित मकान पर रही,फिलहाल जनपद सीईओ अरविंद शर्मा और उनके परिवार घर पर नहीं मिला है उनकी तलाश की जा रही है जिसके बाद उनके घर के कमरों को सील कर दिया गया है।


बाईट-: संजीव कुमार सिन्हा (लोकायुक्त एसपी,ग्वालियर)







ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.