ETV Bharat / state

ग्वालियर में फिर टिड्डी दल की दस्तक, लोगों ने बर्तन बजाकर भगाया

ग्वालियर में सोमवार शाम को कई जगहों पर एक बार फिर टिड्डी दल ने दस्तक दी. जिससे लोगों ने घरों की छत से बर्तन बजाकर टिड्डियों को भगाया. वहीं कृषि वैज्ञानिकों ने टिड्डी दल से सतर्क रहने के लिए कहा है.

locust attack in Gwalior
ग्वालियर में एक बार फिर टिड्डी दल की दस्तक
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 1:31 AM IST

ग्वालियर। शहर में सोमवार शाम चार बजे के बाद कई इलाकों में टिड्डी दल ने दस्तक दी. पहले टिड्डी दल शहर के उपनगर क्षेत्र के तानसेन नगर किला गेट और गोला मंदिर क्षेत्र में देखा गया. उसके बाद यह टिड्डी दल उड़कर सिटी सेंटर, सुरेश नगर सहित रिहायशी इलाकों में भी पहुंच गया. इस दौरान लोग बर्तन बजाकर टिड्डियों को भगाते नजर आए.

locust attack in Gwalior
ग्वालियर में एक बार फिर टिड्डी दल की दस्तक

ग्वालियर क्षेत्र में एक पखवाड़े पहले टिड्डियों का झुंड आया था. जिसने ग्वालियर से दतिया और भिंड की तरफ रुख कर लिया था. लेकिन सोमवार शाम को अचानक एक बार फइरर टिड्डी दल ग्वालियर पहुंच गया. आसमान में पूरी तरह से टिड्डियों का झुंड समाया हुआ था. आसपास लोगों ने शोर मचा कर और बर्तन बजाकर टिड्डियों के इस दल को भगाया. हालांकि शाम तक शहर के अलग-अलग हिस्सों से टिड्डी दल की खबरें आती रही.

कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक इस दल को रुकने नहीं देना चाहिए नहीं तो टिड्डी दल न सिर्फ फसल खराब करते हैं बल्कि वहां अंडे छोड़ जाते हैं, जिससे आने वाले दिनों में छोटे टिड्डी दल वयस्क होने तक उत्पात मचाते हैं और फसल को चट कर जाते हैं. इसलिए किसानों को खेतों में धुआं करने, शोर करने और फसल पर दवा छिड़कने की सलाह दी जा रही है. तो वहीं शहर में अचानक आए टिड्डियों के दल से लोगों की चिताएं बढ़ गई है.

ग्वालियर। शहर में सोमवार शाम चार बजे के बाद कई इलाकों में टिड्डी दल ने दस्तक दी. पहले टिड्डी दल शहर के उपनगर क्षेत्र के तानसेन नगर किला गेट और गोला मंदिर क्षेत्र में देखा गया. उसके बाद यह टिड्डी दल उड़कर सिटी सेंटर, सुरेश नगर सहित रिहायशी इलाकों में भी पहुंच गया. इस दौरान लोग बर्तन बजाकर टिड्डियों को भगाते नजर आए.

locust attack in Gwalior
ग्वालियर में एक बार फिर टिड्डी दल की दस्तक

ग्वालियर क्षेत्र में एक पखवाड़े पहले टिड्डियों का झुंड आया था. जिसने ग्वालियर से दतिया और भिंड की तरफ रुख कर लिया था. लेकिन सोमवार शाम को अचानक एक बार फइरर टिड्डी दल ग्वालियर पहुंच गया. आसमान में पूरी तरह से टिड्डियों का झुंड समाया हुआ था. आसपास लोगों ने शोर मचा कर और बर्तन बजाकर टिड्डियों के इस दल को भगाया. हालांकि शाम तक शहर के अलग-अलग हिस्सों से टिड्डी दल की खबरें आती रही.

कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक इस दल को रुकने नहीं देना चाहिए नहीं तो टिड्डी दल न सिर्फ फसल खराब करते हैं बल्कि वहां अंडे छोड़ जाते हैं, जिससे आने वाले दिनों में छोटे टिड्डी दल वयस्क होने तक उत्पात मचाते हैं और फसल को चट कर जाते हैं. इसलिए किसानों को खेतों में धुआं करने, शोर करने और फसल पर दवा छिड़कने की सलाह दी जा रही है. तो वहीं शहर में अचानक आए टिड्डियों के दल से लोगों की चिताएं बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.