ग्वालियर। आज से पूरे देश में लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत हो चुकी है. 17 मई तक आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी, ग्वालियर की बात करें, तो ये जिला रेड जोन में शामिल किया गया है. लेकिन लोगों को जिला प्रशासन ने कुछ राहत दे दी है. जिला प्रशासन ने आज से रोज शहर में थोक और किराना की दुकानें खोलने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं, ये दुकान सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी. साथ ही नगरों में जो छोटी दुकानें हैं, उनको भी खोलने की अनुमति दे दी गई है.
वहीं लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शासकीय एवं निजी हॉस्पिटल- क्लीनिक भी 24 घंटे खोले जा सकेंगे. खास बात ये है कि, ग्वालियर का तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुंच चुका है, ऐसे में एसी, फ्रिज, कूलर की आवश्यकता को देखते हुए, जनता के लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होम डिलीवरी के जरिए खरीदारी करने की अनुमति भी दे दी गई है. बता दें, ग्वालियर में अभी तक कोरोना के 9 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसमें 6 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, और अभी तीन मरीजों का इलाज जारी है.