ग्वालियर। ग्वालियर में बुधवार को वाम दलों और मजदूर संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, फूलबाग चौराहे पर वाम दलों के सैकड़ों कार्यकर्ता और मजदूर संगठन के लोगों ने धरना दिया. धरना दे रहे वाम दल और मजदूर संगठनों का कहना है कि केंद्र सरकार ने महंगाई, उद्योग और रोजगार को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.
कम्युनिस्ट पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश में उद्योग धंधे तेजी से बंद हो रहे हैं, मजदूरों की माली हालत खराब हो रही है. महंगाई लगातार बढ़ रही है. आज केंद्र सरकार हर मोर्चे पर फेल नजर आ रही है.
कम्युनिस्टों और मजदूर संगठनों ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि यदि महंगाई पर काबू नहीं पाया और मजदूरों के हितों में नीतियां नहीं बनाई तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.