ग्वालियर। मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस समय मध्यप्रदेश में कोई फिल्मों पर निगाह रख रखा है तो कोई व्यापार पर रख रहा है. इस समय प्रदेश में पूरी सरकार असफल है. हालात ये हो चुके हैं कि शिवराज सिंह की सरकार में उनके आदेशों को मंत्री ही नहीं मान रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के एक मंत्री के बारे में बोलते हैं कि वह ज्यादातर फिल्मों पर निगाह रखते हैं. इससे राजनीति नहीं चलने वाली. यह सब जानते हैं किस मंत्री के लिए ये कहा है.
बीजेपी में ज्यादा गुटबाजी : इसके साथ ही बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि आपस में लड़ाई मची हुई है. बीजेपी वाले कहते हैं कि कांग्रेस लड़ रही है लेकिन कांग्रेस से ज्यादा बुरे हालात बीजेपी के नेताओं में देखने को मिल रहे हैं. बीजेपी के मंत्री मेरे पास आते हैं और कहते हैं कि डॉक्टर साहब आप इस मुद्दे को उठाइए तो हमारा काम हो सकता है. गोविंद सिंह ने कहा कि शिवराज सरकार में लूट मची है. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और अधिकारी निरंकुश हो चुके हैं.
बरैया के बयान पर किया कटाक्ष : डॉ. गोविंद सिंह ने कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के बयान से किनारा कर लिया है. गोविंद सिंह ने कहा है कि मैं तो ज्योतिष से दूर हूं, न ही भविष्य पता रहता है. इसलिए टिप्पणी नहीं कर सकता. बरैया ने हो सकता है कि कहीं से ज्ञान प्राप्त किया हो. बरैया प्रदेश के बड़े नेता हैं, हमसे ज्यादा दौरे करते हैं. मैं तो ग्वालियर चंबल अंचल और रीवा संभाग का कह सकता हूं कि बीजेपी का पूरी तरह से यहां से सफाया होगा. बस लोहा गरम है, चोट करने की देरी है. गौरतलब है कि कांग्रेस के नेता फूल सिंह बरैया ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी सिर्फ 50 सीटों तक ही सीमिट जाएगी. मतलब बीजेपी की 50 सीट ज्यादा नहीं आएंगी. अगर ज्यादा सीटें आती हैं तो मैं अपना मुंह राज भवन के सामने काला कर लूंगा.