ETV Bharat / state

बीजेपी की काट कांग्रेस की 'खाट'! हुक्के के धुएं में 'कमल' को 'उड़ाने' की कोशिश - केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस किसान खाट महापंचायत का आयोजन कर रही है. इस आयोजन में कांग्रेस के तमाम नेता खाट पर बैठकर किसानों से चर्चा किये. खाट महापंचायत में कांग्रेस नेता और किसान हुक्का का भी आनंद लेते हुए दिखाई दिए. कांग्रेस का कहना है कि चूंकि यह महापंचायत किसानों से जुड़ा है, इसलिए इसे देसी स्टाइल में आयोजित किया जा रहा है.

Congress's Khat Mahapanchayat
कांग्रेस की खाट महापंचायत
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 12:08 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 5:16 PM IST

ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के गृह नगर में कांग्रेस आज विशाल किसान महापंचायत कर रही है. इस महापंचायत में खाटों पर बैठकर किसानों से बातचीत की जाएगी और यही वजह है कि इस महापंचायत में 300 से ज्यादा खाटे मंगाई गई है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया सहित तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. कांग्रेस पार्टी का दावा है, इस महापंचायत में 20,000 से अधिक किसान शामिल होने वाले हैं. इसके अलावा इस महापंचायत में हुक्का का भी उपयोग किया जा रहा है, मतलब खाट बैठकर पूर्व सीएम कमलनाथ सहित किसान हुक्का का भी आनंद लेंगे. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने पूर्व मंत्री लाखन सिंह और पीसी शर्मा से खास बातचीत की.

कांग्रेस की खाट महापंचायत
'कांग्रेस फरंट पर किसानों के साथ आ गई है'

मध्यप्रदेश कांग्रेस महासचिव भगवान सिंह का कहना है कि इस महापंचायत आयोजन किसानों की समस्या के लिए किया जा रहा है. यहां पर किसानों के साथ रणनीति बनाई जाएगी. पूर्व मंत्री लाखन सिंह का कहना है कि पिछले 51 दिन से किसान दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे है और केंद्र सरकार किसानों की समस्या सूनना नहीं चाहती है. उनका कहना है कि अभी तक इस आंदोलन में लगभाग 55 लोग शहीद हो चुके है. जिसको लेकर कांग्रेस पहले किसान के साथ पिछे थे, लेकिन अब फरंट पर आकर किसानों का साथ दे रहे है. उसी कड़ी में इस महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है.

'किसानों के लिए देसी स्टाइल में किया जा रहा महापंचायत'

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है इस महापंचायत के जरिए कृषि बिल के विरोध में किसानों के साथ बैठकर रणनीति तैयार की जाएगी. चूंकि यह किसानों की महापंचायत है, इसलिए इसे देसी स्टाइल में आज महापंचायत करने का फैसला लिया गया है. महापंचायत में खाट के साथ-साथ हुक्का भी आनंद ले ले. हमारे किसान भाई हुक्का के प्रेमी होते हैं इस पंचायत में खाट पर बैठकर हुक्का पिएंगे. साथ ही उनका कहना है कि इस महापंचायत में रणनीति तैयार की जाएगी और 26 जनवरी को किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी हजारों की संख्या में दिल्ली के लिए कूच करेगी. पीसी शर्मा का कहना है कि कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में किसानों के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था. जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री ने बताया कि 23 जनवरी को भोपाल में गवरनर हाउस का घेराव किया जाएगा. उसके बाद इंदौर में 24 जनवरी को महापंचायत का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें : खाट महापंचायत: गृह नगर में केंद्रीय कृषि मंत्री को घेरने की तैयारी में कांग्रेस

मध्यप्रदेश में पहली बार हो रही है खाट पंचायत
खाटपंचायत मध्य प्रदेश में पहली बार देखने को मिल रहा है, क्या कांग्रेस पार्टी के द्वारा खाट पंचायत का आयोजन पहली बार किया जा रहा है. जिसमें खाटों पर बैठकर किसानों से चर्चा की जाएगी. यही वजह है कि यहां पंचायत इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. इस महापंचायत में केंद्र सरकार को घेरने के लिए किसानों के साथ कांग्रेस रणनीति तैयार करेगी और उसके बाद 26 जनवरी को ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए कांग्रेस के तमाम बड़े नेता किसानों के साथ दिल्ली के लिए कूच करेंगे.

केंद्रीय कृषि मंत्री के संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस बनाएगी रणनीति

मुरैना केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का ग्रह नगर है और यही उनका संसदीय क्षेत्र भी है. इसलिए कांग्रेस पार्टी ने इस महापंचायत के लिए मुरैना को चुना है और यही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी किसानों से बातचीत कर उनको घेरने का काम करेगी. इस किसान महापंचायत में कांग्रेस पार्टी ने 300 से अधिक खाट मंगाई है और पार्टी का दावा है कि यह सभी खाट किसान अपने घर से लेकर आए हैं.

ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के गृह नगर में कांग्रेस आज विशाल किसान महापंचायत कर रही है. इस महापंचायत में खाटों पर बैठकर किसानों से बातचीत की जाएगी और यही वजह है कि इस महापंचायत में 300 से ज्यादा खाटे मंगाई गई है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया सहित तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. कांग्रेस पार्टी का दावा है, इस महापंचायत में 20,000 से अधिक किसान शामिल होने वाले हैं. इसके अलावा इस महापंचायत में हुक्का का भी उपयोग किया जा रहा है, मतलब खाट बैठकर पूर्व सीएम कमलनाथ सहित किसान हुक्का का भी आनंद लेंगे. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने पूर्व मंत्री लाखन सिंह और पीसी शर्मा से खास बातचीत की.

कांग्रेस की खाट महापंचायत
'कांग्रेस फरंट पर किसानों के साथ आ गई है'

मध्यप्रदेश कांग्रेस महासचिव भगवान सिंह का कहना है कि इस महापंचायत आयोजन किसानों की समस्या के लिए किया जा रहा है. यहां पर किसानों के साथ रणनीति बनाई जाएगी. पूर्व मंत्री लाखन सिंह का कहना है कि पिछले 51 दिन से किसान दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे है और केंद्र सरकार किसानों की समस्या सूनना नहीं चाहती है. उनका कहना है कि अभी तक इस आंदोलन में लगभाग 55 लोग शहीद हो चुके है. जिसको लेकर कांग्रेस पहले किसान के साथ पिछे थे, लेकिन अब फरंट पर आकर किसानों का साथ दे रहे है. उसी कड़ी में इस महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है.

'किसानों के लिए देसी स्टाइल में किया जा रहा महापंचायत'

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है इस महापंचायत के जरिए कृषि बिल के विरोध में किसानों के साथ बैठकर रणनीति तैयार की जाएगी. चूंकि यह किसानों की महापंचायत है, इसलिए इसे देसी स्टाइल में आज महापंचायत करने का फैसला लिया गया है. महापंचायत में खाट के साथ-साथ हुक्का भी आनंद ले ले. हमारे किसान भाई हुक्का के प्रेमी होते हैं इस पंचायत में खाट पर बैठकर हुक्का पिएंगे. साथ ही उनका कहना है कि इस महापंचायत में रणनीति तैयार की जाएगी और 26 जनवरी को किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी हजारों की संख्या में दिल्ली के लिए कूच करेगी. पीसी शर्मा का कहना है कि कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में किसानों के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था. जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री ने बताया कि 23 जनवरी को भोपाल में गवरनर हाउस का घेराव किया जाएगा. उसके बाद इंदौर में 24 जनवरी को महापंचायत का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें : खाट महापंचायत: गृह नगर में केंद्रीय कृषि मंत्री को घेरने की तैयारी में कांग्रेस

मध्यप्रदेश में पहली बार हो रही है खाट पंचायत
खाटपंचायत मध्य प्रदेश में पहली बार देखने को मिल रहा है, क्या कांग्रेस पार्टी के द्वारा खाट पंचायत का आयोजन पहली बार किया जा रहा है. जिसमें खाटों पर बैठकर किसानों से चर्चा की जाएगी. यही वजह है कि यहां पंचायत इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. इस महापंचायत में केंद्र सरकार को घेरने के लिए किसानों के साथ कांग्रेस रणनीति तैयार करेगी और उसके बाद 26 जनवरी को ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए कांग्रेस के तमाम बड़े नेता किसानों के साथ दिल्ली के लिए कूच करेंगे.

केंद्रीय कृषि मंत्री के संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस बनाएगी रणनीति

मुरैना केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का ग्रह नगर है और यही उनका संसदीय क्षेत्र भी है. इसलिए कांग्रेस पार्टी ने इस महापंचायत के लिए मुरैना को चुना है और यही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी किसानों से बातचीत कर उनको घेरने का काम करेगी. इस किसान महापंचायत में कांग्रेस पार्टी ने 300 से अधिक खाट मंगाई है और पार्टी का दावा है कि यह सभी खाट किसान अपने घर से लेकर आए हैं.

Last Updated : Jan 20, 2021, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.