ग्वालियर। जबलपुर के सिहोरा में अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में ग्वालियर में वकील हड़ताल पर रहे, यह हड़ताल सुबह साढ़े 10 बजे से लेकर दोपहर तक रही, अधिवक्ताओं का कहना है कि फिलहाल यह सांकेतिक हड़ताल है, यदि वकीलों की सुरक्षा कोर्ट और कोर्ट के बाहर सरकार ने तय करने के लिए उचित कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन को तेज किया जाएगा.
- एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करे सरकार
वकीलों का कहना है कि वह पक्षकार के पक्ष में पैरवी करते हैं इसलिए विरोधी पक्ष से हमेशा उन्हें खतरा बना रहता है. वहीं राज्य अधिवक्ता परिषद का कहना है कि चाहे कांग्रेस सरकार रही हो चाहे बीजेपी की सरकार हो, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कई सालों से चली आ रही है. चुनाव से पहले हर पार्टी वादा करती है कि वह एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट वकीलों की सुरक्षा के लिए लागू करेगी, लेकिन चुनाव के बाद उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है इसलिए वकील अब निर्णायक लड़ाई चाहते हैं.
पता नहीं बताने पर अज्ञात बदमाशों ने वकील पर किया चाकू से हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
दरअसल सिहोरा के अधिवक्ता सूर्यभान राजपूत पर स्कूटी सवार बदमाशों ने सोमवार की शाम को उस समय हमला किया, जब न्यायालय का काम निपटा कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे, इस घटना को लेकर प्रदेश भर के अधिवक्ताओं में गुस्सा है, अधिवक्ताओं ने एक बार फिर सरकार से किए गए वादे पर अमल करने की मांग की.