ग्वालियर। SDM ऑफिस सहित तहसील कार्यालय को न्यू कलेक्ट्रेट ओहदपुर में शिफ्ट करने पर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. यहां प्रैक्टिस करने वाले करीब डेढ़ सौ से ज्यादा वकीलों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी इस शिफ्टिंग के खिलाफ विरोध जताया है.
सांसद कौ सौंपा ज्ञापन
पिछले दिनों ही यहां प्रैक्टिस करने वाले वकीलों ने एक ज्ञापन सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को सौंपा था. जिसमें उन्होंने मांग की थी कि गोरखी स्थित तहसील और SDM ऑफिस को लश्कर क्षेत्र में ही रहने दिया जाए. अगर हेरिटेज इंपॉर्टेंस की गोरखी को रिनोवेट किया जाता है तो लश्कर में अन्य इलाकों जैसे पुराना भर्ती दफ्तर सहित गजराराजा स्कूल के आसपास तहसील को शिफ्ट किया जाए. क्योंकि स्थानीय लोगों के लिए अपने छोटे-मोटे कामों के लिए न्यू कलेक्ट्रेट ओहदपुर जाना समय और पैसे की बर्बादी साबित होगी.
पढ़ें- 'प्रभुराम चौधरी असफल व्यक्ति, पत्नी को स्वास्थ्य व्यवस्था की कमान सौंपने में खतरा'
कराए जाए यातायात के साधन उपलब्ध
क्योंकि लश्कर क्षेत्र की पांच लाख से ज्यादा आबादी गोरखी स्थित SDM ऑफिस और तहसील से जुड़ी है. इन लोगों का यह भी कहना है कि जब तहसील टप्पा मुरार में और घाटीगांव तहसील घाटी गांव में स्थित है, तो लश्कर क्षेत्र की तहसील को लश्कर में रखा जाना चाहिए. लोगों की मांग है कि या तो न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के लिए यातायात के साधन उपलब्ध कराएं जाएं. या फिर लश्कर क्षेत्र में ही कहीं तहसील को शिफ्ट किया जाए.