ग्वालियर। आयुष विभाग ने प्रदेश की पहली एक मात्र शासकीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला बनकर तैयार कर लिया है.. जिसका शुभारंभ प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने करेंगी.
बता दें कि औषधि परीक्षण प्रयोगशाला को ग्वालियर के शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय के अंदर 2 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार किया गया है. वहीं लैब के संचालन के लिए वर्तमान में सिर्फ सरकार की ओर से तीन नियुक्तियां की गई हैं जो कि पर्याप्त नहीं है.
वहीं लैब व्यवस्था को संभालने के लिए अलग से डायरेक्टर की नियुक्ति होनी थी, लेकिन वो भी नहीं हो सकी. ऐसे में जिन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्रयोगशाला का शुभारंभ किया जाना है, वो कितने साल तक परिणाम दे पाएगी ये देखना होगा.