ग्वालियर। स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की 75वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई, इस मौके पर सिंधिया राजवंश की छत्री थीम रोड पर पुष्पांजलि अर्पित करने कई कांग्रेसी नेता पहुंचे, लेकिन सिंधिया गुट से जुड़ा कोई भी विधायक और मंत्री वहां नहीं पहुंचा.
स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की समाधि स्थल पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में कांग्रेस गुट के वे ही नेता पहुंचे, जो सिंधिया परिवार से जुड़े हैं. इसके अलावा सिंधिया गुट के विधायक और मंत्री श्रद्धा सुमन अर्पित करने नहीं पहुंचे. बताया जा रहा है कि ये लोग पहले से ही बेंगलुरू में मौजूद है, जहां प्रदेश सरकार के भविष्य पर गहन मंत्रणा चल रही है.
सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और कुछ अन्य नेता पहुंचे. हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी छत्री में पहुंचने की संभावना थी, लेकिन वो दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ बैठक में व्यस्त थे. शाम तक उनके आने की संभावना है, इस पर किसी ने पुख्ता तौर पर मुहर नहीं लगाई है.