ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने भी अपने परीक्षार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए एक माह का समय अतिरिक्त दिया है, लेकिन इसके लिए उन्हें अब तक की सबसे ज्यादा यानी दस हजार रुपए की लेट फीस चुकानी होगी. जो छात्र दिसंबर तक अपने परीक्षा फार्म नहीं भर पाते हैं, उन्हें 31 जनवरी तक परीक्षा में बैठने के लिए फॉर्म भरने का मौका दिया जा रहा है.
दरअसल, हर बार विलंब शुल्क के साथ बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए अमूमन दिसंबर तक की अंतिम तिथि और आखिरी मौका रहता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण शिक्षण सत्र विलंब से शुरू हुआ है. बोर्ड प्रबंधन ने स्वाध्यायी छात्र के रूप में परीक्षार्थियों को शामिल होने के लिए एक माह का अतिरिक्त समय दिया है. छात्र पूरे जनवरी माह में कभी भी अपना परीक्षा फार्म भर सकते हैं और मार्च में संपन्न होने वाली परीक्षा में बैठ सकते हैं. परीक्षार्थियों को इसके लिए अब तक की सबसे ज्यादा दस हजार रुपए की लेट फीस चुकानी पड़ेगी.
अमूमन हायर सेकेंडरी परीक्षाओं के लिए 900 रुपये की फीस निर्धारित की गई है. 10 दिसंबर तक इसे दो हजार रुपए की अतिरिक्त फीस के साथ जमा किया जा सकता है. इसी तरह पांच हजार की लेट फीस के साथ 31 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म जमा किया जा सकता है. लेकिन एक जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक भरने वाले परीक्षार्थियों को 10 हजार का अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ेगा. पिछले साल बोर्ड परीक्षाओं में करीब 19 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, इनमें आठ लाख परीक्षार्थी हाई सेकंडरी के थे शेष हाईस्कूल के शामिल हुए थे.